Advertisement
trendingPhotos908124
photoDetails1hindi

जितना क्यूट चेहरा उतने ही बड़े हुए बवाल, जन्म से ही विवादों में रहा है Shah Rukh Khan का बेटा अबराम

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बेटा अबराम (Abram) गुरुवार को अपना 8वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है. अबराम (Abram) की क्यूटनेस के आज करोड़ों दीवाने हैं. उसके नाम से सोशल मीडिया पर तमाम फैन पेज हैं जहां अबराम (Abram) की तस्वीरें शेयर की जाती हैं. लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था.

कब हुआ अबराम का जन्म?

1/9
कब हुआ अबराम का जन्म?

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे अबराम खान (Abram Khan) का जन्म 27 मई 2013 को सरोगेसी के जरिए हुआ था. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के ज्यादातर इंटरव्यूज में उनके बेटे को लेकर सवाल जरूर पूछे जाते हैं. शाहरुख (Shah Rukh Khan) खुद भी अक्सर अपने बेटे के साथ नजर आते हैं.

कितने हैं शाहरुख के बच्चे?

2/9
कितने हैं शाहरुख के बच्चे?

ईद का मौका हो या कोई आउटिंग, शाहरुख (Shah Rukh Khan) अक्सर ही अबराम (Abram) के साथ नजर आ जाते हैं. शाहरुख (Shah Rukh Khan) के कुल तीन बच्चे हैं- सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान. हालांकि तीनों में सबसे ज्यादा सुर्खियों में अबराम (Abram) ही रहते हैं.

50 की उम्र में एक और बच्चा

3/9
50 की उम्र में एक और बच्चा

अबराम (Abram) की क्यूट सी सूरत पर फैंस अपनी जान छिड़कते हैं. बात करें अबराम से जुड़े विवादों की तो अबराम (Abram) का जन्म तब हुआ जब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 50 की दहलीज पर पहुंच गए थे.

उठे कई तरह के सवाल

4/9
उठे कई तरह के सवाल

सोशल मीडिया पर ये सवाल उठने लगा कि आखिर 50 की उम्र में शाहरुख को तीसरे बच्चे की जरूरत क्यों महसूस हुई? सभी शॉक्ड थे और कई तरह की बातें हो रही थीं लेकिन तभी पता चला कि अबराम (Abram) का जन्म सरोगेसी से हुआ है.

कौन हैं अबराम की मां?

5/9
कौन हैं अबराम की मां?

इसके बाद सभी जानना चाहते थ कि अबराम (Abram) को जन्म देने वाली मां कौन है. इसमें गौरी खान (Gauri Khan) की भाभी का भी नाम सामने आया. बताया गया कि गौरी के भाई अपनी पत्नी को देखने अस्पताल भी नहीं गए थे ताकि फिजूल के विवाद से बचा जा सके.

क्या ये थी तीसरे बच्चे की वजह?

6/9
क्या ये थी तीसरे बच्चे की वजह?

कहा ये भी गया कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को आर्यन से उसके फीचर्स के चलते ज्यादा उम्मीद नहीं थी. लिहाजा जेनेटिक्स तय करते हुए उन्होंने ऐसा बच्चा पैदा किया जिसकी स्टार वैल्यू ज्यादा हो.

धर्म से जुड़ गया था मामला

7/9
धर्म से जुड़ गया था मामला

अबराम (Abram) का जब नाम सामने आया तो इस पर भी जमकर विवाद हुए. मामला धर्म से जुड़ गया क्योंकि नाम में राम शब्द जुड़ा था. बाद में गौरी ने एक बयान जारी करके इस बहस को खत्म करने की अपील की.

भ्रूण जांच के भी लगे आरोप

8/9
भ्रूण जांच के भी लगे आरोप

ये सब चल ही रहा था कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर आरोप लग गया कि उन्होंने अपने बेटे के जन्म से पहले भ्रूण में लिंग जांच कराने की कोशिश की थी. शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने इसका जोरदार विरोध करते हुए स्टेटमेंट दी थी कि वह पढ़े- लिखे हैं और तंग सोच के इस दायरे से बाहर हैं.

आर्यन का लव चाइल्ड है अबराम?

9/9
 आर्यन का लव चाइल्ड है अबराम?

हालांकि सबसे बड़ा विवाद तब हुआ जब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे को उनके ही बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) का लव चाइल्ड बता दिया गया. इस बारे में शाहरुख ने खुद टेड टॉक्स में कहा था कि वह इस तरह की वाहियात बात की उम्मीद कभी नहीं कर रहे थे. दरअसल आर्यन खान का एक लड़की के साथ तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर आने लग गई थीं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़