'Tandav' गर्ल Amyra Dastur ने ग्रीन ड्रेस में कराया Photoshoot, ये लुक देख हो जाएंगे क्लीन बोल्ड
अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) बेहद खूबसूरत हैं. जल्द ही वो 'तांडव' (Tandav) फिल्म में नजर आने वाली हैं. 15 जनवरी को फिल्म रिलीज होगी. रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने ग्लैमरस फोटोशूट कराया है. इसे देख कर लग रहा है कि वे फिल्म की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 'तांडव' को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है. इस सीरीज में राजनीति के क्षेत्र के कुछ अनछुए पहलुओं से लोगों को रूबरू कराया जाएगा. सीरीज में सैफ अली खान समर प्रताप सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं.
ज़ी न्यूज़ डेस्क
| Jan 14, 2021, 08:07 AM IST
1/6
अमायरा का खूबसूरत लुक

2/6
बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं अमायरा

3/6
इस फिल्म से मिली पहचान

4/6
सैफ के साथ पहले भी कर चुकी हैं काम

5/6
इन फिल्मों में अमायरा ने किया काम

6/6
तांडव में नजर आएंगे ये सितारे
