'दुनिया में कितनी हैं नफरतें....फिर भी दिलों में हैं चाहतें', मोहब्बतें के डायलॉग्स जो अमर हो गए
मोहब्बतें को कल यानी मंगलवार को 20 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्मा के काफी डायवॉग्स काफी हिट हुए. एक बार फिर हम याद करेंगे उन डायलॉग्स को...
नई दिल्ली: बॉलीवुड किंग खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म मोहब्बतें को रिलीज हुए कल यानी मंगलवार को 20 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर अपने मन की बात कही है. शाहरुख खान ने एक ट्वीट में बताया, 'मुझे याद है, जब मैंने अमिताभ बच्चन के साथ पहला सीन किया था तो मुझे अहसास हुआ कि मैं कितना छोटा हूं.' बता दें कि ये फिल्म एक जबरदस्त ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इसी मौके पर याद करते हैं फिल्म के ऑल टाइम फेवरेट डायलॉग्स...
1/9
मोहब्बतें में नहीं होना चाहिए अफसोस

2/9
शाहरुख ने दिया था अमिताभ को ऐसा जवाब

3/9
शाहरुख का दिल छू लेने वाला डायलॉग

4/9
एकदम सटीक एडवाइस

5/9
तो क्या हुआ अगर वो तुमसे प्यार नहीं...

6/9
क्या ये सीन आपको याद है

7/9
उफ्फ! इतनी मोहब्बत

8/9
कभी नहीं मरता प्यार

9/9
अमिताभ का ये डायलॉग तो आपको याद ही होगा
