साल 2021 बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत बुरा साबित हुआ. 29 दिसंबर को सलमान खान की फिल्म 'वीर' के प्रोड्यूसर विजय गलानी का निधन हो गया. वह कैंसर से जूझ रहे थे. वहीं इस साल कई दिग्गज सितारे दुनिया छोड़कर चले गए, जिसमें दिलीप कुमार, सिद्धार्थ शुक्ला, राजीव कपूर, सुरेखा सीकरी और अन्य शामिल हैं. आइए आज उन सेलेब्स के बारे में जानते हैं, जिनके निधन से फैंस की आखें नम हो गईं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर विजय गिलानी का 29 दिसंबर को निधन हो गया. वह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे.
दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इस साल 7 जुलाई को वह दुनिया छोड़कर चले गए.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था.
सुरेखा सीकरी की कार्डियक अरेस्ट के कारण 16 जुलाई को मौत हो गई थी. उन्हें आखिरी बार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' में देखा गया था.
दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमित हो गए थे. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
साल 2021 कपूर परिवार के लिए बहुत खराब रहा. रणबीर कपूर के चाचा राजीव कपूर का कार्डियक अरेस्ट के चलते 9 फरवरी को निधन हो गया था.
कई फिल्मों में काम कर चुके अमित मिस्त्री का निधन सभी के लिए शॉकिंग था. 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी.
बॉलीवुड डायरेक्टर और मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ था. उन्होंने 'शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी-कभी' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.
फेमस वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में ब्रह्मा कुमार ने ललित का रोल प्ले किया था, जिसे बहुत पसंद किया गया. ललित का शव उनके घर पर पाया गया था.
अनुपम श्याम टीवी शो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह से बहुत फेमस हुए थे. उन्हें किडनी की बीमारी हो गई थी. लंबे इलाज के बाद भी डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़