सारा अली खान यहां मना रही हैं छुट्टियां, सोशल मीडिया पर PHOTOS VIRAL
Advertisement
trendingNow1514206

सारा अली खान यहां मना रही हैं छुट्टियां, सोशल मीडिया पर PHOTOS VIRAL

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए छुट्टियों की कुछ फोटोज शेयर की हैं. सूत्रों के अनुसार सारा मैनहटन के भव्य पांच सितारा होटल में ठहरी हैं. 

 

(फोटो साभार- Instagram)
(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग खत्म करने के बाद सारा अली खान पापराजी की नजरों से दूर अपने दोस्तों के साथ न्यूयार्क में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं. 'सिंबा' की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए छुट्टियों की कुछ झलकियां साझा की हैं. 

एक तस्वीर के कैप्शन में सारा ने लिखा है कि सपनों के शहर में घूम रही हूं, बुकिंग.कॉम! इस शानदार पलायन के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया.

VIDEO: सैफ अली खान के इस गाने पर थिरके कार्तिक आर्यन, सारा को किया MISS

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Just wandering in the city of dreams. Thank you @bookingcom for this exciting escape. Can’t wait to re-explore nyc! #ad #bookingyeah #sohonyc #nostalgia #memories

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का Kissing सीन लीक, वायरल हुआ VIDEO 

सारा के इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों में एक तस्वीर अमेरिका के व्हिटनी संग्राहलय की, दूसरी ला बर्डिक चॉकलेट्स की और तीसरी तस्वीर सोहो के लाडूरे की है. सूत्रों के अनुसार सारा मैनहटन के भव्य पांच सितारा होटल में ठहरी हैं. गौरतलब है कि सारा ने पिछले साल डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' में जमकर तारीफ हासिल की है. वहीं उनकी दूसरी फिल्म 'सिंबा' ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. वहीं कार्तिक की हालिया रिलीज फिल्म 'लुका छुपी' बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है.

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;