सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए छुट्टियों की कुछ फोटोज शेयर की हैं. सूत्रों के अनुसार सारा मैनहटन के भव्य पांच सितारा होटल में ठहरी हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग खत्म करने के बाद सारा अली खान पापराजी की नजरों से दूर अपने दोस्तों के साथ न्यूयार्क में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं. 'सिंबा' की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए छुट्टियों की कुछ झलकियां साझा की हैं.
एक तस्वीर के कैप्शन में सारा ने लिखा है कि सपनों के शहर में घूम रही हूं, बुकिंग.कॉम! इस शानदार पलायन के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया.
VIDEO: सैफ अली खान के इस गाने पर थिरके कार्तिक आर्यन, सारा को किया MISS
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का Kissing सीन लीक, वायरल हुआ VIDEO
सारा के इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों में एक तस्वीर अमेरिका के व्हिटनी संग्राहलय की, दूसरी ला बर्डिक चॉकलेट्स की और तीसरी तस्वीर सोहो के लाडूरे की है. सूत्रों के अनुसार सारा मैनहटन के भव्य पांच सितारा होटल में ठहरी हैं. गौरतलब है कि सारा ने पिछले साल डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' में जमकर तारीफ हासिल की है. वहीं उनकी दूसरी फिल्म 'सिंबा' ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. वहीं कार्तिक की हालिया रिलीज फिल्म 'लुका छुपी' बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है.