पीएम मोदी ने बताया बॉलीवुड के कौन से गाने आज भी उन्हें अच्छे लगते हैं
पीएम मोदी ने कहा, 'जब सीएम था तब अमिताभ बच्चन के साथ उनकी फिल्म 'पा' देखी थी. इसी दौरान अनुपम जी के साथ 'A Wednesday' देखी थी, लेकिन पीएम बनने के बाद कोई फिल्म नहीं देखी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बुधवार को पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी बॉलीवुड स्टार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया हो. इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी और अक्षय कुमार के बीच काफी सारी बातें हुईं. यह पीएम मोदी का पहला गैर-राजनीतिक इंटरव्यू था, पीएम मोदी ने अक्षय के सभी सवालों का जवाब खुलकर दिया. इस दौरान जब अक्षय ने पीएम मोदी से पूछा कि आप कभी कोई हिंदी गाना गुनगुनाते हैं अकेले में?
ये गाने सुनते थे पीएम मोदी
इस पर पीएम मोदी ने कहा कि गाना गुनगुनाना तो नहीं होता, लेकिन कुछ पुराने गाने जैसे 'ज्योति कलश छलके' और 'ओ पवन वेग से उड़ने वाले' बहुत अच्छे लगते थे. आज के गाने तो मुझे पता ही नहीं. बता दें, 'ज्योति कलश छलके' गाना फिल्म 'भाभी की चूड़ियां' और 'ओ पवन वेग से उड़ने वाले' गाना 'जय चितौड़' फिल्म के हैं. यह दोनों ही गाने लता मंगेशकर ने गाए हैं. इस दौरान जब अक्षय ने पीएम मोदी से पूछा कि आप केवल साढ़े तीन घंटे ही सोते हैं? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि यही सवाल मुझसे राष्ट्रपति ओबामा ने भी पूछा था. जब ओबामा मुझसे मिले तो उन्होंने भी मुझसे कहा कि तुम ऐसा क्यों करते हो? आपको नींद पूरी लेनी चाहिए. ओबामा जब भी मिलते हैं पूछते हैं मेरी बात मानी? नींद बढ़ाई? लेकिन मैं करूं मेरे जानने वाले सारे डॉक्टर कहते कि नींद बढ़ाऊं. लेकिन ये मेरे जीवन का हिस्सा बन गया है. रिटायरमेंट के बाद नींद बढ़ाने पर मैं ध्यान दूंगा.
क्या फिल्म देखते हैं पीएम मोदी
जब अक्षय ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या आप फिल्म देखते हैं? कौन सी फिल्म आखिरी देखी? तो पीएम मोदी ने कहा, 'जब सीएम था तब अमिताभ बच्चन के साथ उनकी फिल्म 'पा' देखी थी. इसी दौरान अनुपम जी के साथ 'A Wednesday' देखी थी, लेकिन पीएम बनने के बाद कोई फिल्म नहीं देखी. फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' देखने के लिए काफी लोगों को कहा, लेकिन मैं देख नहीं पाया. इस फिल्म की कई लोगों से तारीफें भी सुनी..'