Nawazuddin Siddiqui के घर पहुंची पुलिस, इस मामले में घंटों हुई पूछताछ
Advertisement

Nawazuddin Siddiqui के घर पहुंची पुलिस, इस मामले में घंटों हुई पूछताछ

इस संबंध में आलिया सिद्दीकी की ओर से मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में 27 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) से पुलिस ने बुढाना स्थित उनके पैतृक घर में घंटों पूछताछ की. दरअसल, उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में बुधवार को मुजफ्फरनगर पुलिस नवाजुद्दीन के बुढाना स्थित घर पहुंची. पुलिस ने नवाज और उनके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की. आलिया ने नवाज सहित उनकी मां और 3 भाइयों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. 

बता दें, एफआईआर में आलिया ने नवाज के भाई मिनाजुद्दीन पर उनकी बेटी के साथ वर्ष 2012 में यौन शोषण करने और अश्लील वीडियो क्लिप दिखाने का आरोप लगाया है. एफआईआर के मुताबिक आलिया ने मिनाजुद्दीन से जब इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की तो उसने उनके साथ मारपीट की. उस समय नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई में थे.

fallback

आलिया के अनुसार मुंबई पहुंचने पर जब इस बात की जानकारी नवाजुद्दीन को दी, तो उन्होंने कहा कि अभी मेरे करियर की शुरुआत हुई है. ये सब बातें मेरे करियर पर बुरा असर डालेगी. इसलिए मुद्दे को घर में ही सुलझा लेंगे. आलिया ने अपनी एफआईआर में नवाजुद्दीन की मां और 3 भाइयों पर इस मामले को लेकर उन्हें डराने और धमकाने का आरोप लगाया है.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news