'थलपति 69' फिल्म की काफी चर्चा है. क्योंकि थलपति विजय फिल्मों से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. ये उनकी आखिरी फिल्म होगी. ऐसे में पूजा हेगड़े ने ऐलान किया वह इस फिल्म का हिस्सा होंगी.
Trending Photos
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर चेन्नई में अपनी मोस्ट अवेटेड 'थलपति 69' की शूटिंग की झलक दिखाई. फिल्म में अभिनेत्री के साथ थलापति विजय लीड रोल में है. मालूम हो, विजय फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुके हैं. बस अपनी आखिरी कमिटमेंट को पूरा करेंगे. मतलब ये कि एक्टर की विजय 69 आखिरी फिल्म होगी जिसमें उनकी आखिरी हीरोइन पूजा हेगड़े बनेंगी.
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. शेयर की गई तस्वीर में 'चेन्नई मॉर्निंग्स डे 16' लिखा दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि उनका दिन सुबह 6.30 बजे शुरू हो चुका है.
'थलपति 69' में पूजा हेगड़े
'थलपति 69' के साथ पूजा हेगड़े विजय के साथ पहली बार काम करने जा रही हैं. थलापति और पूजा की आगामी फिल्म एच. विनोद द्वारा निर्देशित और केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले वेंकट के. नारायण द्वारा निर्मित है. विजय के राजनीति में एंट्री के बाद से 'थलपति 69' और भी खास हो गई है.
Halamithi and Habibo reunited
Back again with the cutest @actorvijay sir and ready to roll
Let's create magic onscreen once more...
May the cinematic Gods keep shining upon us#thalapathy69 #onelasttime#Hvinoth @KvnProductions #BobbyDeol pic.twitter.com/qjZHd9AXrX— Pooja Hegde (@hegdepooja) October 4, 2024
'थलपति 69' में रोल
फिल्म में विजय और पूजा हेगड़े के साथ गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण, प्रियामणि, ममिता बैजू, मोनिशा ब्लेसी और वरलक्ष्मी शरतकुमार जैसे सितारे अहम रोल में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में विजय एक निलंबित पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक खास मिशन के लिए अपनी शक्ति वापस पाता है. 'थलपति 69' अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी. फिल्म की शुरुआत 4 अक्टूबर को पारंपरिक पूजा समारोह के साथ हुई। फिल्म मेकर्स ने पहले दिन की तस्वीर साझा की थी.
पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्में
पूजा हेगड़े के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की झोली में 'देवा' भी है. एक्शन-ड्रामा फिल्म में पूजा के साथ लीड रोल में शाहिद कपूर हैं. फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी. इसके अलावा उनकी झोली में सुपरस्टार सूर्या के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म 'सूर्या 44' और रोमांटिक-कॉमेडी 'है जवानी तो इश्क होना है' भी है.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.