बियॉन्से की बीट्स पर थिरकेंगे 'बाहुबली'! 'साहो' में दिखेगा प्रभास का डांसिंग अवतार
Advertisement
trendingNow1490330

बियॉन्से की बीट्स पर थिरकेंगे 'बाहुबली'! 'साहो' में दिखेगा प्रभास का डांसिंग अवतार

'साहो' के लिए पूरी टीम काफी मेहनत कर रही है, अब इस खबर ने फिल्म को लेकर उत्सुकता को ज्यादा बढ़ा दिया है...

बियॉन्से की बीट्स पर थिरकेंगे 'बाहुबली'! 'साहो' में दिखेगा प्रभास का डांसिंग अवतार

नई दिल्ली: प्रभास ने अपनी बम्पर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के रिलीज होते ही बड़े सुपरस्टार्स की गिनती में शामिल हो चुके हैं. इस फिल्म ने पूरी दुनिया के दर्शकों का ऐसा जबरदस्त दिल जीता कि बॉक्स ऑफिस इंडिया पर इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड दर्ज कर दिए. अब प्रभास की आगामी फिल्म 'साहो' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है. 

प्रभास की यह मोस्ट ऑफ द मोस्ट अवेटेड फिल्म अपनी स्टार कास्ट और सेट्स को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. लेकिन अब हम आपको जो बताने जा रहे हैं उस खबर को सुनकर आप भी खुशी से नाच सकते हैं. जी हां बात ही कुछ ऐसी है. अपनी सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' से सुपरस्टार या कहा जाए कि सुपरएक्शनस्टार बन चुके प्रभास इस फिल्म में अंग्रेजी बीट्स पर थिरकते नजर आने वाले हैं. 

fallback

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ में प्रकाशित खबर के अनुसार फिल्म 'साहो' में प्रभास दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने वाले हैं. जी हां जहां आपको प्रभास का जबरदस्त एक्शन देखने मिलेगा वहीं प्रभास का डांसिंग अवतार भी इस फिल्म से सामने आने वाला है. अब प्रभास को थिरकाना सबके बस की बात तो है नहीं इसलिए खबर है कि हॉलीवुड सिंगर बियॉन्से के गानों पर प्रभास अपने डांस का जलवा बिखेरेंगे. 

वैसे खबरों की माने तो बियॉन्से इस फिल्म में नजर नहीं आएंगी लेकिन प्रभास उनके सुपरहिट गानों पर डांस जरूर करेंगे. जानकारी के अनुसार 'साहो' के लिए एक सॉन्ग शूट किया जाना है, जिसके लिए काफी रॉयल सेट बनाया गया है. यह डांस नंबर कार्निवाल थीम पर आधारित होगा, जिसके लिए ब्राजील से स्पेशल डांसर्स बुलाए गए हैं इतना ही नहीं यह गाना कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट कोरियोग्राफ करने जा रही हैं.

fallback

बता दें कि डायरेक्टर सुजीत की इस फिल्म को तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाना तय हुआ है. इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रृद्धा कपूर नजर आने वाली हैं. इसके अलावा इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, मंदिरा बेदी जैसे कलाकार भी मुख्य किरदारों में हैं. यह फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस पर यानी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news