वाणी कपूर के साथ जब प्रियंका चोपड़ा 'घुंघरू' सॉन्ग पर नाचीं, देखने वाले देखते रह गए
प्रियंका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह जल्द ही 'द व्हाइट टाइगर' में दिखेंगी. वहीं वाणी की कुछ समय पहले 'वॉर' फिल्म रिलीज हुई थी.
Trending Photos

नई दिल्ली : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों भारत में हैं. वह अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और काम के बीच एन्जॉय का भी कोई मौका नहीं छोड़तीं. हाल ही में वह अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी में एन्जॉय करती दिखीं. पार्टी में प्रियंका ने फिल्म 'वॉर' के गाने 'घुंघरू' पर धमाकेदार डांस किया और इसमें उनका साथ दिया वाणी कपूर ने. दोनों की इस डांस में जुगलबंदी देखकर लोग हैरान हो गए.
प्रियंका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह जल्द ही 'द व्हाइट टाइगर' में दिखेंगी, जिसमें उनके साथ राजुकमार राव होंगे. प्रियंका ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. प्रियंका की यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगी. इसके अलावा प्रियंका के पास कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी हैं. बता दें कि प्रियंका इन दिनों काफी खुश हैं, क्योंकि उन्हें एक सर्वे में दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाले सेलिब्रिटी बताया गया है. इससे पहले प्रियंका की फरहान अख्तर के साथ ''स्काई इज पिंक रिलीज'' हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई.
वहीं वाणी कपूर की बात करें तो रणवीर सिंह के साथ उनकी 'बेफिक्रे' बुरी तरह फ्लॉप रही. वाणी की हालिया रिलीज 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. उन्होंने बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'शुद्ध देसी रोमांस' से कदम रखा था.
ये वीडियो भी देखें -
More Stories