प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की क्यूट फोटो, 'द व्हाइट टाइगर' के बारे में खोला सीक्रेट!
trendingNow1610988

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की क्यूट फोटो, 'द व्हाइट टाइगर' के बारे में खोला सीक्रेट!

फिल्म 'द व्हाइट टाइगर (The White Tiger)' अरविंद अदिगा की मैन बुकर अवॉर्ड विजेता व इसी नाम की उपन्यास पर आधारित है... 

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की क्यूट फोटो, 'द व्हाइट टाइगर' के बारे में खोला सीक्रेट!

नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने राजकुमार राव के साथ की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर (The White Tiger)' की शूटिंग खत्म कर ली है. यह फिल्म अरविंद अदिगा की मैन बुकर अवॉर्ड विजेता व इसी नाम की उपन्यास पर आधारित है. दिल्ली में इसकी शूटिंग कर रही अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इसकी सूचना दी.

अभिनेत्री ने लिखा, "खुश भी थकी हुई भी, लेकिन शूटिंग खत्म होने को लेकर उत्साहित."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy tired.. but so excited to have wrapped #thewhitetiger . PS: Also can’t wait for the holidays #anotherflight

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

फिल्म के कास्ट क्रू को धन्यवाद देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ, टीम के साथ काम कर के मजा आया. बहुत कड़ी मेहनत करने वाली टीम. आप सभी का धन्यवाद. मैं अंतिम उत्पाद को देखने का और उसे दुनिया के साथ साझा करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं."

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news