इस एक्टर ने जीता एडवेंचर-रियलिटी शो का खिताब, बने 'खतरों के खिलाड़ी 9' के विनर
trendingNow1505540

इस एक्टर ने जीता एडवेंचर-रियलिटी शो का खिताब, बने 'खतरों के खिलाड़ी 9' के विनर

 ग्रांड फिनाले में पुनीत का मुकाबला आदित्य नारायण और रिद्धिमा पंडित से था. 

इस एक्टर ने जीता एडवेंचर-रियलिटी शो का खिताब, बने 'खतरों के खिलाड़ी 9' के विनर

नई दिल्ली : कॉरियोग्राफर-अभिनेता पुनीत पाठक ‘खतरों के खिलाड़ी’ एडवेंचर-रियलिटी शो के नौवें सीजन के विजेता बने हैं. ग्रांड फिनाले में पुनीत का मुकाबला आदित्य नारायण और रिद्धिमा पंडित से था. 

पुनीत ने एक बयान में कहा कि कोई भी चीज मुझे आसानी से नहीं मिली है. यह जीत मेरे कठिन परिश्रम, दृढ़ संकल्प और खुद में विश्वास का परिणाम है. खतरों के खिलाड़ी 9 का विजेता होने का एहसास काफी अच्छा है. 

अक्षय कुमार ने शेयर की धमाकेदार PHOTO, फैंस से बोले- 'मेरी बीवी को मत बताना'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

The Grand finale !! Styled by @iamkenferns

A post shared by Punit J Pathak (@punitjpathakofficial) on

उन्होंने एक बयान में कहा कि एक ऐसे शो का विजेता होना जो अपने प्रतिभागियों को अपने डर का सामना करने और उससे उबरने का रास्ता दिखाता है, इससे आत्मविश्वास काफी बढ़ता है. कलर्स चैनल पर आनेवाले इस शो की मेजबानी रोहित शेट्टी ने किया है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news