Video : पंजाबी सिंगर रामवीर ने गाया शाहरुख की हिट फिल्म का सॉन्ग, मिनटों में हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow1519049

Video : पंजाबी सिंगर रामवीर ने गाया शाहरुख की हिट फिल्म का सॉन्ग, मिनटों में हुआ वायरल

राम ने अपने करियर की शुरुआत इंस्टाग्राम पर अपने गाने पोस्ट करके की थी. वीर का बॉलीवुड मैशअप इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. 

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : सोशल मीडिया से कई स्टार परफॉर्मर सामने आए हैं. इसी कड़ी में नाम जुड़ा है सिंगर रामवीर का जो बॉलीवुड के हिट नंबर्स को रीक्रिएट करके म्यूजिक को एक अलग ही आयाम दे रहे हैं. बता दें कि रामवीर ने अपने करियर की शुरुआत इंस्टाग्राम पर अपने गाने पोस्ट करके की थी. वीर का बॉलीवुड मैशअप इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीर के इस मैशअप की खास बात है, इसमें शाहरुख खान की हिट फिल्म वीर जारा का रोमांटिक सॉन्ग. इसे सुनकर शाहरुख के फैंस का दिल सच में भर आएगा. 

रामवीर ने इंटरव्यू में बताया कि उनके फादर चाहते थे कि वो अपनी डिग्री पूरी करें और कुछ रियर करियर की तरफ ध्यान दें. अपनी फैमिली के बारे में बात करते हुए रामवीर ने कहा उनके म्यूजिक करियर को उनकी बड़ी बहन का बहुत सपोर्ट मिला. रामवीर कहते हैं कि उनकी बहन ने उन्हें एक तरह से अपने पैशन को फॉलो करने के लिए धक्का दिया. उसके लिए मैं अपनी बहन का जितना शुक्रिया करूं कम है. अब जब मैं अपने पैशन को प्रोफेशन बना चुका हूं तो मेरे पैरेंट्स भी अब मेरे साथ हैं. 

VIDEO: भारत और पाकिस्तान को लेकर बनाया गया यह रैप सॉन्ग हुआ वायरल, आप भी देखिये

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Remember Bollywood Chapter 1!! OUT NOW Link in Bio... leave a comment and let me know what you think! Thank you to everyone who had apart in this!

A post shared by RamVir (@iamramvir) on

कर सकते हैं बॉलीवुड में डेब्यू 
बता दें कि रामवीर ज्यादातर न्यूयार्क में रहते हैं और बॉलीवुड में एंट्री लेने की बात पर वीर का कहना था कि बिना किसी शक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत स्कोप है लेकिन वेस्ट में भी म्यूजिक करियर में काफी संभावनाएं हैं. इसलिए मैं अभी कुछ नहीं कह सकता कि मैं किस तरफ जाऊंगा ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि मेरा करियर मुझे कहां ले जाता है. 

Trending news