'मैं हरगिज झुकेगा नहीं...' के बाद क्या होगी 'पुष्पा 3' की टैग लाइन, अल्लू अर्जुन ने दे दिया जवाब
Advertisement
trendingNow12556318

'मैं हरगिज झुकेगा नहीं...' के बाद क्या होगी 'पुष्पा 3' की टैग लाइन, अल्लू अर्जुन ने दे दिया जवाब

Allu Arjun की 'पुष्पा 2' की रफ्तार ऐसी है कि बाकी मेकर्स के पसीने छूट रहे हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है और लगातार रिकॉर्ड्स ब्रेक कर रही है. वहीं अब हाल ही में एक्टर ने 'पुष्पा 3' की टैग लाइन का हिंट दिया. जिसके बाद से फैंस का एक्साइटमेंट हाई लेवल पर है.

 

अल्लू अर्जुन

Pushpa 3 Tag Line: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर रही है. फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और ये रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. इस फिल्म में पुष्पा का फायर वाला स्टाइल लोगों को खूब पसंद आया. वहीं पहले और दूसरे पार्ट की टैग लाइन तो ऐसे ही कि बच्चा बच्चा उसे दोहरा रहा है. वहीं अब एक्टर ने 'पुष्पा 3' की टैग लाइन भी रिवील कर दी है.

पहले और दूसरे पार्ट की क्या थी टैग लाइन
'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' की टैग लाइन तो ऐसे है कि लोग बार-बार इसे दोहराते नजर आते हैं. पुष्पा के पहले पार्ट में टैगलाइन थी 'झुकेगा नहीं साला', तो वहीं 'पुष्पा 2' की टैग लाइन थी 'हरगिज झुकेगा नहीं साला'. वहीं अब तीसरे पार्ट की टैग लाइन क्या होगी इसका जवाब अल्लू ने दे दिया है. 

 

 

ये होगी तीसरे पार्ट की टैग लाइन
'पुष्पा 2' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद भी अल्लू अर्जुन लगातार किसी ना किसी इवेंट में स्पॉट हो रहे हैं. हाल ही में एक्टर एक इवेंट में गए. जहां पर एक्टर से तीसरे पार्ट की टैग लाइन के बारे में पूछा गया.ये सवाल सुनकर पहले तो अल्लू हंसने लगे. बाद में बोले- 'रुकेगा नहीं साला.' एक्टर ने जैसे ही ये बोला तो फैंस खुशी ले झूम उठे. हालांकि ये टैगलाइन तीसरे पार्ट में होगी या फिर नहीं इसे लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

बुरी तरह हांफ रहे थे शाहरुख खान, देखते ही शत्रुघ्न सिन्हा ने स्मोकिंग को लेकर लगा दी थी क्लास

 

दिलीप कुमार का बंगला खरीदने के बाद मालामाल हो गया ये ग्रुप, 15 महीनों में हो गई 500 करोड़ की सेल

नंबर्स तो टेम्परेरी हैं
फिल्म को मिले जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए अल्लू अर्जुन ने फैंस को थैंक्यू कहा. एक्टर ने कहा- 'नंबर्स तो टेम्परेरी हैं. लेकिन आप सबने जो प्यार दिया है वो मेरे दिल के करीब है. मैं हमेशा कहता हूं कि रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए बने हैं. हो सकता है कि आगे के 2-3 महीने मैं रिकॉर्ड को एन्जॉय करूं, लेकिन चाहता हूं कि मैं इन रिकॉर्ड्स को अपनी दूसरी फिल्म से तोड़ दूं.'

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

 

Trending news