Alia Ranbir Daughter: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर के बारे में आजकल हर कोई चर्चा करता है. हाल ही में उनकी मां, एक्ट्रेस आलिया को एक प्रोफेशनल इवेंट के लिए देखा गया था और ऐसे में यह साल उठा कि क्या मां के काम पर जाने के समय पर राहा घर पर अकेली होती हैं? आइए जानते हैं कि बच्ची का ध्यान कौन रखता है...
Trending Photos
Ranbir Alia Daughter Name Raha Kapoor: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अप्रैल, 2022 में अपने ही घर की बैल्कनी में शादी (Ranbir Alia Wedding) की. शादी के दो महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी (Alia Bhatt Pregnancy Announcement) का ऐलान कर दिया था और 6 नवंबर, 2022 को उनके घर बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor Birth) का जन्म हुआ. अब, रणबीर और आलिया की बेटी तीन महीने की होने वाली ये और ये एक्टर कपल अब अपना काम भी वापस शुरू कर चुका है. कुछ दिन पहले, रणबीर 'एनिमल' (Animal) फिल्म की शूटिंग के लिए शहर से बाहर थे और आलिया को भी हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन की प्रेस मीट के लिए वारु धवन (Varun Dhawan Alia Bhatt) के साथ देखा गया था. ऐसे में, जब आलिया काम के लिए बाहर जाती हैं तो क्या उनकी बेटी राहा कपूर घर पर अकेली (Raha Kapoor Home Alone) होती है? आइए सबकुछ जानते हैं...
जब 'मां' जाती हैं काम पर तो क्या अकेले रहती हैं बेबी?
जाहिर-सी बात है कि आलिया और रणबीर के पास अपनी बेटी के लिए एक नैनी और कई दूसरे लोग होंगे जो उनका राहा का ध्यान रखने में मदद करते होंगे लेकिन जो काम एक मां कर सकती है, वो कोई और नहीं कर सकता है. ऐसे में, जब आलिया अपने काम के लिए घर से निकलती हैं, तो क्या राहा घर पर अकेली रह जाती हैं? उनका ध्यान ऐसे में कौन रखता है. एक इन्साइडर ने इस बारे में जानकारी दी है.
Alia की गैरमौजूदगी में कौन रखता है Raha का ध्यान?
एक इन्साइडर ने बताया है कि रणबीर और आलिया किसी भी हाल में अपनी बेटी को अकेले नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने अपने काम और शिड्यूल्स को इस तरह मैनेज किया हुआ है जिससे दोनों में से कोई एक राहा के पास जरूर हो. अगर कभी ऐसा कोई काम पड़ता है जिसमें दोनों रणबीर-आलिया को एक साथ बाहर जाना पड़े तो राहा की मौसी शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt), उसकी नानी सोनी राजदान (Soni Razdan) या फिर दादी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) उसका ध्यान रखते हैं.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.