Raha Kapoor को सुलाने के लिए Alia Bhatt करती हैं ये काम, सोशल मीडिया पर खुद किया था खुलासा!
Ranbir Kapoor Alia Bhatt ने अप्रैल, 2022 में शादी की और नवंबर, 2022 में इस कपल के घर एक नन्ही परी आई जिसका नाम इन्होंने राहा कपूर (Raha Kapoor) रखा है. राहा अब तीन महीनों की हो चुकी है और अब तक उसका चेहरा किसी ने नहीं देखा है. आलिया ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर बताया कि अपनी बेटी को समय से सुलाने के लिए वो क्या काम करती हैं; जानें एक्ट्रेस ने कौन सी फोटो शेयर की...
Trending Photos

Alia Ranbir Daughter Name Raha Kapoor Photo: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और फिर अप्रैल, 2022 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. बता दें कि आलिया ने शादी के दो महीने बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस (Alia Bhatt Pregnancy Announcement) कर दी थी. आलिया ने 6 नवंबर, 2022 को अपनी बेटी, राहा कपूर (Raha Kapoor) को जन्म दिया, जो अब तीन महीने की हो चुकी है. राहा को लेकर रणबीर-आलिया एक स्ट्रिक्ट नो फोटो पॉलिसी फॉलो कर रहे हैं लेकिन कुछ समय पहले, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर राहा की जिंदगी की फैंस को एक झलक दिखाई थी. रात को, राहा को टाइम से सुलाने के लिए आलिया क्या करती हैं, किस तरह अपनी बेटी को चैन की नींद दिलाती हैं, उन्होंने उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. आइए जानते हैं कि आलिया राहा को सुलाने के लिए क्या करती हैं...