Photo : 'गली बॉय' रणवीर सिंह ने मचाया धमाल, राजस्थान पुलिस ने दिया कुछ ऐसा जवाब
राजस्थान गए रणवीर सिंह ने 'अपना टाइम आएगा' रैप गाकर फैंस के साथ ही वहां की पुलिस का भी दिल जीत लिया.
Trending Photos

नई दिल्ली : बॉलीवुड में पिछले साल अपने नाम का डंका बजवाने के बाद नए साल में भी रणवीर सिंह खबरों में छाए हुए हैं. रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'गली बॉय' का ट्रेलर और गाने पहले ही सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले रणवीर सिंह अपने देसी अंदाज में प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. मुंबई पुलिस के कार्यक्रम के बाद रणवीर सिंह सीधे राजस्थान पहुंचे.
फिल्म के प्रमोशन के लिए राजस्थान गए रणवीर सिंह ने 'अपना टाइम आएगा' रैप गाकर फैंस के साथ ही वहां की पुलिस का भी दिल जीत लिया. इस प्रमोशन का एक वीडियो खूब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो सफेद शेरवानी पहने रणवीर सिंह फिल्म के गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं.
Video : रणवीर सिंह की आवाज ने मचाया धमाल, रिलीज हुआ 'गली बॉय' का तीसरा गाना Doori
अपने इस प्रमोशन इवेंट के दौरान राजस्थान पुलिस के सपोर्ट के लिए रणवीर ने एक ट्विटर पोस्ट किया. रणवीर के इस पोस्ट का रिप्लाई करते हुए राजस्थान पुलिस ने लोगों का दिल जीत लिया.
You came like a #GullyBoy .@RanveerOfficial but turned out you were much more - Bajirao Mastani, & eventually a super cop #Simba. Always a delight to be with you. Next time you are in Raj with @deepikapadukone, people will come with Band Baaja Baraat. @JalorePolice @MumbaiPolice https://t.co/hMmghp0Mcp
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) January 28, 2019
राजस्थान पुलिस ने रणवीर को रिप्लाई करते हुए लिखा कि आप यहां गली बॉय बनकर आए लेकिन यहां कर बाजीराव मस्तानी बन गए और अचानक ही आप सुपर कॉप सिंबा की तरह नजर आए. रणवीर आपके साथ बीते पल हमेशा यादगार रहते हैं. अगली बार आप राज बनकर दीपिका पादुकोण के साथ आना हम बैंड बाजा बारात के साथ आपका स्वागत करेंगे.
More Stories