नई दिल्ली: बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. दीपिका की शादी के बाद, प्रियंका चोपड़ा जल्द ही शादी करने जा रही हैं. वहीं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी अगले महीने 12 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. लेकिन इस बीच एक और सेलीब्रिटी ने अपनी शादी की घोषणा कर दी है. जी हां, कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है. जहां बॉलीवुड के सितारे इटली और देश में शादियां कर रहे हैं, वहीं राखी ने अपनी शादी लॉस एंजलिस में करने जा रही हैं.
राखी सावंत ने घोषणा की है कि वह सोशल मीडिया पर चर्चित दीपक कलाल से इसी साल 31 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं. बता दें कि दीपक कलाल को इन दिनों आप टीवी पर आ रहे शो 'इंडिया गॉट टैलेंट' पर देख सकते हैं.
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले ही एक वेडिंग इनविटेशन शेयर किया है. जब राखी से जुड़े सूत्रों से इस खबर के बारे में जानने की कोशिश की तो उन्होंने हंस के टालते हुए कहा, 'इस बारे में राखी ही आपको कुछ बाताएंगी, मैं कुछ नहीं बता सकता.' वहीं राखी ने कुछ मीडिया से इस खबर की पुष्टि करते हुए इसे सही ठहराया है और कहा है कि शादी करना अच्छा है. आप भी देखें राखी की शादी का यह न्योता.
बात दें कि राखी हाल ही में अंबाला में हुई सीडब्ल्यूई रेसलिंग के कार्यक्रम के दौरान चोटिल हो गई थीं. उन्हें एक विदेशी रेसलर ने उनकी परफॉर्मेंस के दौरान उठा कर पटक दिया था. जिसके बाद उनकी कमर में चोट आई थी. राखी ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया था.