नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से हर इंसान की नजर महाराष्ट्र राजनीति पर है, वहीं आज इस उहापोह को शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शपथ ने खत्म किया. लेकिन अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें वह उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने पर अपने ही अंदाज में अपने विचार रख रही हैं.
कुछ ही देर पहले शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. ऐसे में बॉलीवुड डांसर और एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) का बुधवार को शेयर किया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रही हैं कि वह उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बना देखने के लिए तड़प रही हैं. देखिए यह वीडियो...
वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) कहती सुनी जा सकती हैं, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के लिए मैं बहुत तड़प रही हूं. मैं पहले दिन से ही चाहती हूं कि उद्धव ठाकरे जी मुख्यमंत्री बनें. पवार साहब और ठाकरे जी अच्छी सरकार बनाएं.' इसके आगे उन्होंने शरद पवार के कदम को सराहनीय भी बताया है.
इसके आगे राखी सावंत ने कहा है, 'ठाकरे जी का मुख्यमंत्री बनना मराठियों के साथ ही अन्य जातियों के लिए भी अच्छा साबित होगा. पवार साहब ने जो भी फैसले लिए वो काफी अच्छे थे. उन्होंने अपनी टीम से कई बुरे लोगों को निकाल दिया.'
बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें