नई दिल्ली: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) को सुर्खियों बटोरने का हर पैंतरा पता है. वह सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ में भी सबकी नजरों में बने रहने की कला जानती हैं. अब राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. जिसमें वह हवा में उड़ते हुए हाथ में हंटर लिए नजर आ रही हैं.
राखी इन दिनों ZEE TV के शो 'मनमोहनी' में नजर आ रही हैं. जिसकी शूटिंग का यह वीडियो अब राखी सावंत के फैंस को काफी मजेदार लग रहा है. लेकिन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की माने तो इस शूट के दौरान उनका बुरा हाल हो गया है. देखिए यह वीडियो...
राखी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा: 'बैंड बजा दी मेरी. मेरा फर्स्ट टाइम है.' बात दरअसल यह है कि उन्हें एक तार के सहारे हवा में उड़ने का सीन शूट करना था, लेकिन राखी इतनी घबरा गईं कि वह डायरेक्टर से इस सीन को ना करने की बात करने लगीं. वीडियो में उनके डर को साफ तौर पर देखा जा सकता है.
इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि राखी सावंत जैसे ही हवा में उड़ती हैं जोर-जोर से चीखें मारने लगती हैं. उनके हाथ से हंटर छूट जाता है. वह काफी घबरा जाती हैं.
इसके अलावा भी इस शो के कुछ वीडियोज इन दिनों राखी सावंत की वॉल पर देखे जा सकते हैं. वह इस शो में एक डरावनी और ताकतवर चुड़ैल की भूमिका निभा रही हैं. बीते दिनों राखी अपनी एक आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में आई थीं.
बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें