शर्लिन चोपड़ा को सनी लियोनी बनाना चाहते थे रामगोपाल, कहा- 'एडल्ट सीन के लिए दिया था ऑफर'
topStories1hindi564608

शर्लिन चोपड़ा को सनी लियोनी बनाना चाहते थे रामगोपाल, कहा- 'एडल्ट सीन के लिए दिया था ऑफर'

शर्लिन चोपड़ा ने Zee News से हुई खास बातचीत में कहा कि फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने उन्हें एडल्ट फिल्म में कास्ट करने का ऑफर दिया था.

शर्लिन चोपड़ा को सनी लियोनी बनाना चाहते थे रामगोपाल, कहा- 'एडल्ट सीन के लिए दिया था ऑफर'

मुबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा इन दिनों खबरों में एक बार फिर आ गई हैं. इस बार अपने काम के लिए नहीं बल्कि #MeToo मूवमेंट की विक्टिम के रूप में. शर्लिन चोपड़ा ने Zee News से हुई खास बातचीत में कहा कि फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने उन्हें एडल्ट फिल्म में कास्ट करने का ऑफर दिया था. ढेर सारे एडल्ट सीन ऑफर किए थे. शर्लिन ने बताया कि साल 2016 में उन्होंने अपनी फोटोग्राफ्स और काम मांगने की इच्छा भरा व्हाट्सएप राम गोपाल को किया था, जिसके बाद रामगोपाल वर्मा ने शर्लिन को एक स्क्रिप्ट भेजी थी जो कि स्क्रिप्ट नहीं थी सिर्फ उसमें बेड सींस की ही डिमांड थी. शर्लिन ने जब राम गोपाल से फिल्म के कंटेंट को लेकर बात कि तो रामगोपाल वर्मा ने शर्लिन को सनी लियोनी का उदाहरण दिया और कहा कि सनी भी इस तरह की एडल्ट फिल्में करके ही इतनी मशहूर हुई है. आज नाम शोहरत और पैसा सब कुछ सनी लियोनी के पास है. 


लाइव टीवी

Trending news