खुद से ही खफा हुए Ram Gopal Verma, मां को विश किया 'अनहैपी मदर्स डे'; बताई बड़ी वजह
Advertisement

खुद से ही खफा हुए Ram Gopal Verma, मां को विश किया 'अनहैपी मदर्स डे'; बताई बड़ी वजह

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने मदर्स डे पर अजीब ट्वीट किया है. इस बार उनका मदर्स डे का पोस्ट चर्चा में हैं. लोग लगातार डायरेक्टर से इस पर सवाल कर रहे हैं. 

 

राम गोपाल वर्मा, फाइल फोटो.

नई दिल्ली: राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) अपने ट्वीट्स और बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वे अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में कई बार कुछ ऐसी बातें कह जाते हैं, जो लोगों को कभी पसंद आती हैं तो कभी नापसंद. इस बार उनका मदर्स डे का पोस्ट चर्चा में हैं. उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो लोगों के मन में सवाल पैदा कर रहा है. लोगों को अटपटा लग रहा है और लोग राम गोपाल वर्मा से कई सवाल पूछ रहे हैं. 

राम गोपाल वर्मा ने किया अजीब ट्वीट

इस मौके पर पूरी दुनिया ने अपनी मां को विश किया. वहीं राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) का इस पर अलग ही विचार है. उन्होंने ट्विटर पर सिर्फ उन मांओं को विश किया, जिन्होंने 'क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स' को जन्म दिया. अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने अपनी मां को ही शामिल नहीं किया। 

अपनी मां को नहीं किया विश

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने लिखा, 'सभी मांएं बच्चे पैदा करती हैं, लेकिन मैं सिर्फ उन मांओं को विश करना चाहता हूं जिन्होंने क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स पैदा किए हैं. बेशक अपनी मां को नहीं जिन्होंने मेरे जैसे बेकार इंसान को जन्म दिया. हे मॉम, आपको बहुत 'अनहैपी मदर्स डे' क्योंकि मैंने आपको कभी खुशी का 1 दिन भी नहीं दिया.'

 

अप्सरा रानी की मां को शुक्रिया

वहीं राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma)  ने तेलुगु ऐक्टर अप्सरा रानी की मां को विश किया. एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हे और मैं आपकी मॉम का व्यक्तिगत तौर शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने आपके जैसी ऐंजल को जन्म दिया. मैं सिर्फ आपकी मदर जैसी मांओं को मदर्स डे पर विश करता हूं जिन्होंने आपके जैसे कमाल की बेटी पैदा की है.'

VIDEO

ये भी पढ़ें: ट्विटर के बाद कंगना ने Instagram पर निकाला गुस्सा; कहा- बैन होने का बेसब्री से इंतजार  

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news