जब पुलिसवालों ने रणवीर सिंह को उठाया गोद में, फैंस कर रहे सोशल मीडिया पर TROLL
topStories1hindi494141

जब पुलिसवालों ने रणवीर सिंह को उठाया गोद में, फैंस कर रहे सोशल मीडिया पर TROLL

फैंस रणवीर को ट्रोल करने के साथ ही मुंबई पुलिस से भी खफा नजर आ रहे हैं.

जब पुलिसवालों ने रणवीर सिंह को उठाया गोद में, फैंस कर रहे सोशल मीडिया पर TROLL

नई दिल्ली : बॉलीवुड के 'सिंबा' बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर रणवीर सिंह को उनके फैंस ट्रोल कर रहे हैं. मुंबई पुलिस के इवेंट उमंग 2019 के कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद पुलिसवालों ने रणवीर को गोद में उठा लिया और ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस फोटो के सामने आते ही फैंस रणवीर को ट्रोल करने के साथ ही मुंबई पुलिस से भी खफा नजर आ रहे हैं. सेलिब्रेटी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को पोस्ट किया था. 


लाइव टीवी

Trending news