VIDEO: पत्नी दीपिका पादुकोण की दोस्त की शादी में झूमकर नाचे रणवीर सिंह
trendingNow1594757

VIDEO: पत्नी दीपिका पादुकोण की दोस्त की शादी में झूमकर नाचे रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों बैंग्लुरू एक शादी अटेंड कर रहे हैं...

VIDEO: पत्नी दीपिका पादुकोण की दोस्त की शादी में झूमकर नाचे रणवीर सिंह

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों बैंग्लुरू एक शादी अटेंड कर रहे हैं. यह शादी है दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फ्रेंड की. अब इस शादी की प्री-वेडिंग पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. जहां अपनी पत्नी की दोस्त की शादी में रणवीर सिंह जमकर धमाल करते नजर आ रहे हैं.  

इन वीडियोज में हम देख सकते हैं कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  अपनी दोस्त की शादी में हिस्सा लेने के लिए होमटाउन बैंग्लुरू गई थी. जहां उनके पति और उन्होंने खूब इन्जॉय किया है. यहां रणवीर ने जहां एक ओर अपना गली बॉय अवतार दिखाया तो वहीं डिस्को डांसर भी बने नजर आए. देखिए यह वीडियो...

 

इस वीडियो को देखकर आप समझ ही गए होंगे कि अपने ससुराल में जाकर रणवीर कितने कूल मूड में रहते हैं. अब इस शादी के ये इनसाइड फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. दीपिका ने भी इस पार्टी में काफी अपनेपन के साथ कुछ तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. देखिए ये तस्वीरें...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Deepikapadukone at her friends's prewedding ceremony last night !!#bangalore #shaadi #wedding #sangeet #mrandmrsranveersingh

A post shared by RANVEER / DEEPIKA / FAN PAGE (@deepveer_myheartbeat) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी जल्दी ही दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर छाने की तैयारी में है. उनकी फिल्म 83 की शूटिंग खत्म हो चुकी है. ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होने वाली है. 

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news