Box Office Collection Simmba: रणवीर का जलवा बरकरार, 250 करोड़ पर है नजर
topStories1hindi485886

Box Office Collection Simmba: रणवीर का जलवा बरकरार, 250 करोड़ पर है नजर

एक हफ्ते में ही 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई दर्ज करने वाली सिंबा इस वीकेंड नया कीर्तिमान रच सकती है...

Box Office Collection Simmba: रणवीर का जलवा बरकरार, 250 करोड़ पर है नजर

नई दिल्ली: रणवीर सिंह का 'सिंबा' अवतार इन दिनों सबके दिल ओ दिमाग पर छाया हुआ है. हाल ऐसा है कि पहले ही 5 दिन में फिल्म ने 100 करोड़ का सुनहरा आंकड़ा छू लिया. तो वहीं अब एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने धमाकेदार आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर दर्ज किया है. लेकिन ''सिंबा'' की रफ्तार यहीं थमने वाली नहीं है क्योंकि इस वीकेंड में फिल्म से कई रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है. 


लाइव टीवी

Trending news