यह काम कर बुरी फंसी रवीना टंडन ने बवाली वीडियो शेयर कर ट्विटर पर मांगी माफी
रवीना ने ट्विटर पर लिखा है कि प्लीज ये लिंक जरूर देखें.मैंने एक भी शब्द ऐसा नहीं कहा है कि जिससे किसी धर्म का अपमान होता हो.हम तीनों (फराह खान, भारती सिंह और मैं) किसी को भी दुख नहीं पहुंचाना चाहते थे. इस मामले में जिन्हें भी ठेस पहुंची है, हम उनसे मैं दिल से माफी मांगती हूं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) को एक फराह खान के कॉमेडी शो का हिस्सा बनना बहुत महंगा पड़ा. रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. इन तीनों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. अब इस मामले पर ट्वीट करते हुए रवीना टंडन ने अपना पक्ष रखा है. रवीना ने कार्यक्रम के उस वीडियो को शेयर किया है, जिस पर भावनाएं भड़काने का आरोप है.
रवीना ने किया ये ट्वीट
रवीना ने ट्विटर पर लिखा है कि प्लीज ये लिंक जरूर देखें.मैंने एक भी शब्द ऐसा नहीं कहा है कि जिससे किसी धर्म का अपमान होता हो.हम तीनों (फराह खान, भारती सिंह और मैं) किसी को भी दुख नहीं पहुंचाना चाहते थे. इस मामले में जिन्हें भी ठेस पहुंची है, हम उनसे मैं दिल से माफी मांगती हूं.
Please do watch this link. I haven't said a word that can be interpreted as an insult to any religion. The three of us (Farah Khan, Bharti Singh and I) never intended to offend anyone, but in case we did, my most sincere apologies to those who were hurt. https://t.co/tT2IONqdKI
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) December 26, 2019
केस हुआ है दर्ज
बता दें कि अमृतसर जिले की अजनाला पुलिस ने बुधवार रात इस मामले में केस दर्ज किया था. इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान एक विशेष धर्म को लेकर कुछ शब्द कहे जो धार्मिक भावनाएं आहत करते हैं. यह शो क्रिसमस के दिन प्रसारित किया गया.मामला IPC की धारा 295-A के तहत केस दर्ज किया है.
क्या है मामला
दरअसल, फराह खान ने एक शो में भारती सिंह और रवीना टंडन को एक अंग्रेजी में एक शब्द की स्पेलिंग लिखने के लिए कहा था. यह शब्द पवित्र ग्रंथ से लिया गया था. भारती इसका मतलब नहीं जानती थीं. भारती ने कॉमेडी करने के चक्कर में इसका कुछ और ही मतलब बताया. रवीना और फराह उनके मजाक में शामिल हुईं. उन दोनों ने भी भारती को नहीं रोका.इस वीडियो को देखकर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो भारती लगातार छोटे पर्दे पर कॉमेडी करके लोगों को हंसाती रही हैं. वहीं रवीना टंडन आजकल छोटे पर्दे पर जज की भूमिका में नजर आती रहती हैं. वहीं फराह खान ने हाल ही में 'हाउसफुल-4' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' में कोरियाग्राफी का जिम्मा संभाला था. खबरें ये भी हैं कि सलमान खान बिग बॉस छोड़ सकते हैं और फराह खान उनकी जगह ले सकती हैं. लेकिन ये मात्र अफवाह है या सच, इसकी जानकारी नहीं है.
बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें