नई दिल्ली: स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की नई फिल्म 'रसभरी (Rasbhari)' अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. इस फिल्म के रिलीज होते ही लोगों ने ट्विटर पर इसका बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर लोग स्वरा भास्कर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही अब तक कई मीम्स (Memes) भी इस पर बन चुके हैं.
दोस्तों! रसभरी के जादू से कोई नहीं बच सकता! आज़मा के देखें! #रसभरी @PrimeVideoIN @PrimeVideo पर अब स्ट्रीम कर रहा है! ज़रूर देखें pic.twitter.com/ZHOhdq0MGo
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 25, 2020
दरअसल, 'रसभरी' को लेकर स्वरा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'दोस्तों! रसभरी के जादू से कोई नहीं बच सकता! आजमा के देखें! रसभरी प्राइम वीडियो इन और प्राइम वीडियो पर अब स्ट्रीम कर रहा है. जरूर देखें.' इसके बाद लोगों ने फिल्म देखी जरूर, लेकिन उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं आई. किसी ने इस फिल्म को फ्लॉप बता दिया, तो किसी ने कहा कि वह अपना सब्सक्रिप्शन अमेजन प्राइम से केंसिल कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ट्विटर पर अब इस फिल्म को बैन करने की मांग उठने लगी है. एक यूजर ने लिखा है कि 'ये वेब सीरीज बी ग्रेड और सी ग्रेड फिल्मों से कम नहीं हैं. इसलिए सरकार को इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.'
flop
— New India (@NewwIndia) June 25, 2020
I m cancelling my subscription....Bye Amazon..u shud not have supported an anti national.... shame
— Vineet (@Vineet30495345) June 25, 2020
These web series are nothing less B Grade and C Grade films. So government should ban this#Rasbhari pic.twitter.com/eqKnusPYcf
— accountant says (@chogga_daku) June 26, 2020
बता दें, 'रसभरी' अमेजन पर बिना ज्यादा प्रमोशन के रिलीज हुई है. इसलिए इस फिल्म के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी भी नहीं थी. स्वरा भास्कर को लेकर पहले से लोग काफी गुस्से में हैं. हाल ही में लोगों ने सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान समुदायों के बीच हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए स्वरा की गिरफ्तारी की मांग की थी.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें