Bollywood Stories: डांस कोरियोग्राफर Saroj Khan की बात सुनकर फूट-फूटकर रोई थीं Rekha, चौंकाने वाला है फिल्मी किस्सा!
Rekha and Saroj Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) और दिग्गज डांस कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) के बीच फिल्म 'शेषनाग' के सेट पर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद रेखा फूट-फूटकर रोई थीं.
Trending Photos
)
Rekha Saroj Khan Fight: हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज डांस कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपनी ताल पर इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को नचाया है. सरोज खान (Saroj Khan Dance) और रेखा (Rekha Movies) ऐसे तो एक-दूसरे की काफी इज्जत करती थीं लेकिन एक बार दोनों के बीच ऐसी भिड़ंत हो गई जिसके बाद एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोने लग गई थीं. जी हां...यह फिल्मी किस्सा 'शेषनाग' के सेट का है, जहां सरोज खान और रेखा (Saroj Khan and Rekha Fight) के बीच ऐसी कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद रेखा दौड़ीं-दौड़ीं अपनी वैनिटी वैन में चली गई थीं और वहां काफी देर तक रोती रही थीं!