Coronavirus से गई इस मशहूर फिल्म निर्माता की जान, कई अस्पतालों ने भर्ती लेने से किया था इनकार
Advertisement

Coronavirus से गई इस मशहूर फिल्म निर्माता की जान, कई अस्पतालों ने भर्ती लेने से किया था इनकार

अनिल सूरी (Anil Suri) के निधन के समाचार की पुष्टि उनके भाई राजीव सूरी ने की. 

Coronavirus से गई इस मशहूर फिल्म निर्माता की जान, कई अस्पतालों ने भर्ती लेने से किया था इनकार

नई दिल्ली: प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनिल सूरी (Anil Suri) का निधन हो गया है. 77 वर्षीय अनिल सूरी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित थे. अनिल के निधन के समाचार की पुष्टि उनके भाई राजीव सूरी ने की. राजीव ने बताया कि तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें पहले लीलावती, फिर हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया. उनका कहना है कि दोनों चिकित्सा संस्थानों में उन्हें बेड देने से मना किया गया था.

  1. भाई ने कहा- दो अस्पतालों ने भर्ती करने से किया था मना
  2. शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली
  3. 'कर्मयोगी' और  'राज तिलक' अनिल सूरी की यादगार फिल्में थीं

अनिल को आखिर में एडवांस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया. बुधवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

अनिल सूरी फिल्म 'कर्मयोगी' के निर्माता थे. यह फिल्म काफी हिट हुई थी. इस फिल्म में राज कपूर, जितेंद्र और रेखा ने अभिनय किया था. उनकी बनाई 'राज तिलक' भी सिनेमाघरों में खूब चली थी. इसमें सुनील दत्त, राज कुमार, हेमा मालिनी, धर्मेद्र, रीना रॉय, सारिका और कमल हासन ने अभिनय किया था.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

 

Trending news