Bollywood Drug Case: रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और शौविक आज एनसीबी ऑफिस में पेश हुए हैं. दोनों के पिता इंद्रजीत भी उनके साथ थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) की मौत के मामले से जुड़े ड्रग केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और शौविक को गिरफ्तार किया गया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अब भी इस मामले की जांच कर रहा है और दोनों भाई बहन फिलहाल जमानत पर हैं. रिया चक्रवर्ती और शौविक (Showik Chakraborty) को कानून के अनुसार हाजिरी लगाने एनसीबी दफ्तर जाना पड़ता है. इसी सिलसिले में दोनों एनसीबी दफ्तर पहुंचे थे.
दोनों को एनसीबी दफ्तर से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया है. इस दौरान रिया (Rhea Chakraborty) के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती भी साथ थे. रिया, शौविक (Showik Chakraborty) और उनके पिता दफ्तर से निकलने के तुरंत बाद अपनी गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गए.
बता दें कि हाई कोर्ट ने रिया (Rhea Chakraborty) और शौविक (Showik Chakraborty) को यह निर्देश दिया था कि वे हर महीने के पहले सोमवार को एनसीबी दफ्तर में पेश होंगे. जनवरी 2021 के पहले सोमवार को दोनों अपने पिता के साथ एनसीबी ऑफिस पहुंचे थे और अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
बता दें, रिया (Rhea Chakraborty) का परिवार घर तलाश रहा है. पहले उनके माता-पिता को मुंबई के खार इलाके में घर तलाशते देखा गया था. उसके बाद रिया को भी घर खोजते देखा गया.
बता दें, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को 6 महीने से अधिक वक्त हो चुका है. सीबीआई, ईडी और एनसीबी (NCB) अभी भी इस केस की जांच कर रही है. केस में आए दिन एनसीबी के सामने नई परतें खुल रही हैं. ऐसे में ये समझ-पाना आसान नहीं है कि कौन असल में दोषी है. इस केस को लेकर सरकारें भी आपस में भिड़ गई थीं. फिलहाल, इस हाई प्रोफाइल मामले में बुधवार को सीबीआई ने साफ किया कि इस केस में मर्डर जैसा कुछ भी नहीं.
वहीं इस केस में सामने आए ड्रग एंगल की भी जांच जारी है. इसी मामले में 9 सितंबर को एनसीबी (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. सुशांत सिंह केस से जुड़े मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी. याद दिला दें कि हाल ही में एक बार फिर करण जौहर को NCB ने समन भेजा था. इस मामले में बॉलीवुड के कई सितारों पर NCB का शिकंजा कस चुका है, कई सितारों से अब भी पूछताछ जारी है, जिनमें करण जौहर, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सपना पब्बी, अर्जुन रामपाल, उनकी प्रेमिका गैब्रिएला और गैब्रिएला का भाई मुख्य हैं.
ये भी पढ़ें: रिहाई के बाद पहली बार नजर आईं Rhea Chakraborty, घर की तलाश में यूं भटकीं- SEE PHOTOS