OTT पर डेब्यू के लिए तैयार Riteish Deshmukh, जानिए फिल्म में कैसा होगा किरदार
Advertisement
trendingNow1912732

OTT पर डेब्यू के लिए तैयार Riteish Deshmukh, जानिए फिल्म में कैसा होगा किरदार

एक रिपोर्ट के मुताबिक रितेश (Riteish Deshmukh) जल्द ही शशांक घोष की फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को वीडियो स्ट्रीमिंग पोर्टल नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा.

रितेश देशमुख

नई दिल्ली: कहते हैं कि एक का नुकसान किसी दूसरे का फायदा बन जाता है. कोविड के चलते एक तरफ जहां सिनेमाघरों में ताले पड़ गए वहीं दूसरी तरफ इसने OTT को भारत में जबरदस्त बूम दिला दिया. भारत में OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन और व्यूअरशिप बहुत तेजी से बढ़ी और तमाम दिग्गज अभिनेता OTT का रुख करते नजर आए.

रितेश का OTT डेब्यू
पहले जहां फिल्में पहले सिनेमाघरों में रिलीज होती थीं और बाद में उन्हें OTT पर रिलीज किया जाता था वहीं अब फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर ही OTT पर हो रहा है. तमाम स्टार्स की फिल्में अमेजन और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अब तक रिलीज हो चुकी हैं और अब इसी क्रम में जल्द ही एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी OTT प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे.

नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के मुताबिक रितेश (Riteish Deshmukh) जल्द ही शशांक घोष की फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को वीडियो स्ट्रीमिंग पोर्टल नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू की जानी थी लेकिन कोविड के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया. खबर के मुताबिक ये एक नेटफ्लिक्स ऑरिजनल मूवी होगी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

कैसा होगा किरदार?
पोस्टपोन की जा चुकी इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में दोबारा शुरू की जा सकती है. अपने किरदार के बारे में रितेश (Riteish Deshmukh) ने बताया कि वह एक लार्जन दैन लाइफ कैरेक्टर प्ले करते नजर आएंगे. ये एक सोशल कॉमेडी फिल्म होगी जिसे 2022 में रिलीज किया जाना है.  फिल्म का प्रोडक्शन जाने माने लेखक रजत अरोड़ा कर रहे हैं और इसमें साउथ की कुछ पॉपुलर अभिनेत्रियों को कास्ट किया जाएगा.

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news