लोटपोट करने के लिए फिर आ रही है 'गोलमाल 5', रोहित शेट्टी ने कर डाला बड़ा ऐलान!
topStories1hindi603394

लोटपोट करने के लिए फिर आ रही है 'गोलमाल 5', रोहित शेट्टी ने कर डाला बड़ा ऐलान!

हर बार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की जोड़ी ने रुपहले पर्दे पर कमाल किया है. इन दोनों ने कई बार लोगों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट दिया है, अब एक बार फिर ये धमाकेदार जोड़ी आपको लोटपोट करने के लिए तैयार है...

लोटपोट करने के लिए फिर आ रही है 'गोलमाल 5', रोहित शेट्टी ने कर डाला बड़ा ऐलान!

नई दिल्ली: जब भी कर्मशियल सिनेमा के किंग रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की जोड़ी पर्दे पर आई है लोगों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट मिला है. फिर चाहे वह एक्शन सीक्वेंस 'सिंघम' हो या कॉमेडी सीक्वेंस 'गोलमाल (Golmaal 5)' लोगों ने इन फिल्मों को भरपूर प्यार दिया है. अब एक बार फिर ये धमाकेदार जोड़ी आपको लोटपोट करने के लिए तैयार है. आज रोहित शेट्टी ने एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए जबरदस्त ऐलान किया है. वो 2014 के बाद एक बार फिर से अजय देवगन स्टारर फ्रेंचाइजी 'गोलमाल (Golmaal)' की पांचवीं किस्त के लिए कमर कस चुके हैं. 


लाइव टीवी

Trending news