‘कॉस्ट्यूम डिजाइन’ श्रेणी में OSCAR AWARD जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बनी रूथ कार्टर
Advertisement
trendingNow1501829

‘कॉस्ट्यूम डिजाइन’ श्रेणी में OSCAR AWARD जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बनी रूथ कार्टर

कार्टर ने कहा, "मार्वल ने भले ही पहले अश्वेत सुपरहीरो की रचना की हो लेकिन कॉस्ट्यूम डिजाइन के जरिए हमने इसे एक अफ्रीकी राजा के रूप में बदल दिया."

कार्टर ने अफ्रीकी राजशाही को सम्मानित करने के लिए शुक्रिया (फोटो साभारः @TheAcademy/Twitter)

नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ की कॉस्ट्यूम डिजाइनर रूथ ई कार्टर को ‘सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन’ के लिए ऑस्कर मिला है और वह इस श्रेणी में अकादमी पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं. ‘मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स फिल्म’ स्टूडियो का यह पहला ऑस्कर है. 

मासिक धर्म से जुड़े विषय पर केंद्रित है OSCAR जीतने वाली भारतीय फिल्म 'Period: End of Sentence'

पुरस्कार की घोषणा के तुरंत बाद ही इस स्टूडियो के लिए एक और बड़ी खबर आई. प्रोडक्शन डिजाइन की श्रेणी में हना बैचलर को पुरस्कार दिया गया. ‘ब्लैक पैंथर’ में काल्पनिक राष्ट्र वकांडा को सिल्वर स्क्रीन पर शानदार रूप से उतारने कि लिए बैचलर को यह पुरस्कार दिया गया.

fallback

OSCARS 2019: पहली बार मिला ऑस्कर मिलते ही रो पड़ी लेडी गागा

कार्टर ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘मार्वल ने भले ही पहले अश्वेत सुपरहीरो की रचना की हो लेकिन कॉस्ट्यूम डिजाइन के जरिए हमने इसे एक अफ्रीकी राजा के रूप में बदल दिया. और इस फिल्म के लिए कपड़े डिजाइन करना मेरे लिए सम्मान की बात है. शुक्रिया अकादमी. अफ्रीकी राजशाही को सम्मानित करने के लिए शुक्रिया.' (इनपुट भाषा से)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news