सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर नेटफिल्क्स की वेबसीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' विवादों के घेरे में फंस चुकी है, सीरिज के कई सीन्स में धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाने का आरोप है...
Trending Photos
नई दिल्ली: सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर नेटफिल्क्स की वेबसीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' विवादों के घेरे में फंस चुकी है, सीरिज के कई सीन्स में धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. अब सीरीज के डायरेक्टर अनुराग कश्यप के लिए यह सीरीज गले की हड्डी बनती नजर आ रही है. सैफ अली खान पर फिल्माए एक सीन के लिए उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.
पहले सीज़न की तरह 'सेक्रेड गेम्स 2' भी विवादों के जाल में फंस गया है. सबसे पहले, शो को प्रशंसकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली क्योंकि उन्हें पहले सीजन के हिट के बाद निर्माताओं से अधिक उम्मीद थी, लेकिन सीरिज ने निराश किया. वहीं अब राजौरी गार्डन के विधायक और अकाली दल के एक सदस्य मनजिंदर एस सिरसा ने एक दृश्य दिखाने के लिए निर्माताओं के खिलाफ शिकायत की है.
Filed Police complaint against Anurag Kashyap for insulting my religious belief in Sacred Games-2 @advocate_alakh pic.twitter.com/sGmAw12sOy
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 20, 2019
I have filed a criminal complaint against #AnuragKashyap for Spreading communal content, hurting religious sentiments in his serial #SacredGames @ANI @thetribunechd @TimesNow pic.twitter.com/JuS8s52Maj
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 20, 2019
Spreading communal content, hurting religious sentiments and faiths of people and creating disharmony in the society is a criminal offence
I have filed a criminal complaint against #AnuragKashyap for doing all these in his serial #SacredGames @ANI @thetribunechd @TimesNow pic.twitter.com/8RCPMv8bHa
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 20, 2019
इस दृष्य में सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात की गई है. सिरसा ने अपने ट्वीट में इस सीन को भी पोस्ट किया है. जिसमें पुलिस अफसर सरताज सिंह का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान अपना कड़ा समुद्र में फेंक रहे हैं.
Why was the main character made Sikh if you didn’t do any research on the identity of Sikhs & how 5 kakaars (including Kada) are quintessential for Sikhs @NetflixIndia
I demand removal of this scene asap or we will take legal action against the production team @ANI @ZeeNews https://t.co/lvjnz1hDmx— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 19, 2019
इसके बाद भाजपा दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तजिंदर पाल बग्गा ने मंगलवार को निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए एक FIR दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया कि निर्देशक अनुराग कश्यप ने जानबूझकर इस सीन चित्रण किया है, जिसमें अभिनेता सैफ, जो सिख समुदाय से संबंधित एक चरित्र निभा रहे हैं और समुद्र में अपना कड़ा फेंकते हैं.
We cannot let Bollywood stars play with our religious faiths & sentiments. I warn Anurag Kashyap; he should at least study the scriptures of Sikhs & Hindus before he portrays the characters so negatively in his projects just for entertainment or sensationalisation@ANI @aajtak pic.twitter.com/4h34Ib9tDN
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 20, 2019
इसके अलावा, संयुक्त अरब अमीरात-आधारित फिल्म केरलीट ने बताया कि उनके नंबर को शो के एपिसोड में इसा के चरित्र के रूप में देखा गया है.
See this scene where a mother is saying “go kill Muslims”
This is a clever plan to serve anti-India agenda and portray that Muslims are being killed in India by Hindus. Are you trying to serve the narration of ISI and anti-India forces Anurag Kashyap?@ZeeNews @NetflixIndia @ANI https://t.co/cUgUT5a29b pic.twitter.com/077mEzJI3u— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 20, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले भी संसद मार्ग में पुलिस उपायुक्त (DCP) और स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) को संबोधित एक पत्र में, तजिंदर पाल बग्गा के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने कश्यप के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की मांग की थी.
It’s impossible to tolerate such gutter content!#SacredGames starts with abusing “Bhagwan”; try replacing Bhagwan with Allah or Jesus...would Media tolerate it then?
Anurag Kashyap chose his script very smartly painting majority of Indians as INTOLERANT@ANI @republic @aajtak pic.twitter.com/hw9oeOjUVI
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 20, 2019
बता दें कि "काडा को सिख धर्म का एक श्रद्धेय और अभिन्न अंग माना जाता है. यह पांच काकरों का हिस्सा है, जो सिखों के लिए सर्वोत्कृष्ट है.
बग्गा ने कश्यप पर "धार्मिकता, दुश्मनी, घृणा को बढ़ावा देने और विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच शांति को भंग करने, भड़काने और सिखों की धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने के लिए उकसाने" का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है.