साइना नेहवाल ने परिणीति चोपड़ा को दी स्पेशल ट्रीट, खिलाए मां के हाथ के बने आलू पराठे
trendingNow1612486

साइना नेहवाल ने परिणीति चोपड़ा को दी स्पेशल ट्रीट, खिलाए मां के हाथ के बने आलू पराठे

सोशल मीडिया पर साझा की गई कई तस्वीरों में साइना और परिणीति गरमा-गरम आलू पराठा खाते नजर आ रही हैं.

साइना नेहवाल ने परिणीति चोपड़ा को दी स्पेशल ट्रीट, खिलाए मां के हाथ के बने आलू पराठे

नई दिल्ली: साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को अपनी मां के हाथ के बने आलू पराठे खिलाए. अभिनेत्री लोकप्रिय बैडमिंटन खिलाड़ी के घर हैदराबाद आई हुई थीं. उसी दौरान उन्होंने आलू के पराठों का स्वाद लिया. सोशल मीडिया पर साझा की गई कई तस्वीरों में साइना और परिणीति गरमा-गरम आलू पराठा खाते नजर आ रही हैं.

साइना से मुलाकात के बारे में बताते हुए परिणीति ने कहा, "उनसे मिलने के बाद मुझे घबराहट हो रही है कि मैं कैसे सारी चीजें पूरा करूंगी. मुझे आशा है कि मेरी मेहनत उन्हें खुशी देगी."

fallback

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके और साइना के शारीरिक गठन में समानता है.

फिल्म 'साइना' को टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार करने जा रहे हैं.

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें 

Trending news