भूमाफिया से परेशान सायरा बानो बोलीं, 'जरूरत पड़ी तो पीएम मोदी से मिलने दिल्ली भी जाऊंगी'
Advertisement

भूमाफिया से परेशान सायरा बानो बोलीं, 'जरूरत पड़ी तो पीएम मोदी से मिलने दिल्ली भी जाऊंगी'

सारया बानो ने अपने पति दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि वह पीएम मोदी से मिलने के लिए अप्वॉइंटमेंट का इंतजार कर रही हैं.

 

 बानो ने पीएम मोदी से कहा कि दिलीप साहब के घर को बचाने की अंतिम आशा आप हैं...(फाइल फोटो)

मुंबई: अभिनेत्री सायरा बानो ने मंगलवार को कहा कि उन्हें बिल्डर समीर भोजवानी की रिहाई के बारे में चर्चा करने के लिए अभी प्रधानमंत्री से मिलना है और जरूरत पड़ी तो वह दिल्ली भी जाएंगी. इस बिल्डर ने दो प्लॉटों पर मालिकाना हक का दावा किया है जिन पर मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का बंगला बना हुआ है. कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रविवार को बानो ने भोजवानी की रिहाई के मद्देनजर प्रधानमंत्री से मुलाकात की गुजारिश की थी.

अभिनेत्री ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से तब मिलने में नाकाम रही, जब वह मंगलवार को महाराष्ट्र की एक दिन की यात्रा पर आए थे. उन्होंने कहा कि वह मामले पर आगे बढ़ेंगी. 74 वर्षीय बानो ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री से यहां नहीं मिल पाई क्योंकि वह मसरूफ थे, लेकिन मुझे मामूल पड़ा है कि उनके दफ्तर ने यहां लोगों से मामले को देखने को कहा है. मैंने इस बारे में ट्वीट किया था."  उन्होंने कहा, "अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली में उनसे मिलूंगी. मुझ नहीं पता कि मैं इसे कैसे आगे बढ़ाऊंगी लेकिन मैं इसे आगे बढ़ाऊंगी." 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सोमवार को कहा था कि वह संपत्ति विवाद को लेकर कुमार और उनकी पत्नी से बात करेंगे और उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे. 96 वर्षीय अभिनेता का बंगला उपनगर बांद्रा के पाली हिल्स इलाके में स्थित है. 

fallback

इससे पहले, बानो ने जनवरी 2018 में मुंबई पुलिस में भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जनवरी में मुंबई पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने दिग्गज एक्टर के बंगले को कथित रूप से हड़पने की कोशिश के लिए बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस अधिकारियों को संदेह था कि भोजवानी ने संपत्ति के फर्जी कागजात तैयार कराये थे. इसके बाद मामला दर्ज किया गया.

ईओडब्ल्यू की टीम ने भोजवानी के बांद्रा स्थित आवास पर छापा मारा जहां से चाकू और छुरे सहित हथियार बरामद किए गए. भोजवानी को आर्थिक अपराध शाखा ने इस साल अप्रैल में गिरफ्तार किया था. कुछ दिन पहले भोजवानी को जमानत मिली है जिसके बाद से दिलीप कुमार और सायरा बानो परेशान हैं. 

Trending news