Salman Khan celebrated 58th birthday: सलमान खान और उनकी भतीजी आयत ने अपना जन्मदिन एक साथ मनाया, जिसमें बॉबी देओल, यूलिया वंतूर, अरबाज खान, अरहान खान, परिवार और दोस्त शामिल थे. दरअसल, सलमान खान और उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा की बेटी आयत का जन्मदिन एक ही दिन आता है. ऐसे में तकरीबन हर साल ही दोनों का जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ एक साथ ही सेलिब्रेट किया जाता है.
Trending Photos
Salman Khan celebrated 58th birthday: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपना 58वां जन्मदिन मनाया. सलमान का जन्मदिन और उनकी भांजी आयत (Ayat Sharma) का जन्मदिन एक ही दिन यानी 27 दिसंबर को आता है. ऐसे में सलमान और उनकी भांजी ने केक काटकर एक साथ परिवार और दोस्तों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान सलमान अपने परिवार और दोस्तों के बीच घिरे हुए दिखे. सलमान को उनके जन्मदिन पर फैन्स और बॉलीवुड बिरादरी से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं.
अपने जन्मदिन के मौके पर सलमान खान (Salman Khan birthday) ने अपनी भतीजी आयत के साथ केक काटा. सोशल मीडिया पर सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेश के बहुत सारे वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वायरल वीडियोज में आप देख सकते हैं कि सलमान खान अपने परिवार और दोस्तों के बीच घिरे हुए हैं. सलमान और आयत के बर्थडे सेलिब्रेशन में यूलिया वंतूर, अरबाज खान (Arbaaz Khan), अरहान खान, हेलन, अलवीरा खान अग्निहोत्री, आयुष शर्मा, अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma), बॉबी देओल (Bobby Deol) और कई सारे दोस्त भी शामिल थे. सलमान के जन्मदिन का जश्न सितारों से सजे उत्सव से कम नहीं था.
Inside Video from Salman Khan's Birthday which he celebrated with Arpita's daughter Ayat Khan#SalmanKhan #ArpitaKhan #AyatKhan #HappyBirthday pic.twitter.com/H7Fyc6DCZ9
— (@SALMANIA_12_27) December 26, 2023
Megastar celebrations #SalmanKhan #HappyBirthdaysalmankhan pic.twitter.com/O1nyKrDJzt
— Ifty khan (@Iftykhan15) December 26, 2023
बॉबी देओल ने किया सलमान के गाल पर किस
अभिनेता बॉबी देओल ने भी सलमान खान की बर्थडे पार्टी की शोभा बढ़ाई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सलमान के गाल पर किस करते हुए तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बॉबी देओल ने कैप्शन दिया, "मामू आई लव यू."
दोस्तों ने सलमान के साथ क्लिक की फोटोज
सलमान और आयत शर्मा के इस बर्थडे सेलिब्रेशन में संगीतकार साजिद, फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी और कई अन्य लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने सलमान खान के साथ बिताए पलों को मनमोहक तस्वीरों में कैद किया.
LATEST: #Salmankhan at Kalina Airport waving to fans from car
Paps shouting Love you Bhai Happy B'dayTurned 58 few mins ago @BeingSalmanKhan...#HappyBirthdaySalmanKhan pic.twitter.com/qwrIjHDM1L
— (@SalmanzFighter_) December 26, 2023
साल 2023 रहा शानदार
इससे पहले सलमान खान जन्मदिन सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली से मुंबई लौट आए थे. बता दें कि सलमान खान के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा. उनकी टाइगर 3 रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की पाइपलाइन में द बुल, प्रेम की शादी, टाइगर वर्सेस पठान और दबंग 4 जैसी बड़ी फिल्में हैं.