Salman Khan celebrated 58th birthday: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपना 58वां जन्मदिन मनाया. सलमान का जन्मदिन और उनकी भांजी आयत (Ayat Sharma) का जन्मदिन एक ही दिन यानी 27 दिसंबर को आता है. ऐसे में सलमान और उनकी भांजी ने केक काटकर एक साथ परिवार और दोस्तों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान सलमान अपने परिवार और दोस्तों के बीच घिरे हुए दिखे. सलमान को उनके जन्मदिन पर फैन्स और बॉलीवुड बिरादरी से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने जन्मदिन के मौके पर सलमान खान (Salman Khan birthday) ने अपनी भतीजी आयत के साथ केक काटा. सोशल मीडिया पर सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेश के बहुत सारे वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वायरल वीडियोज में आप देख सकते हैं कि सलमान खान अपने परिवार और दोस्तों के बीच घिरे हुए हैं. सलमान और आयत के बर्थडे सेलिब्रेशन में यूलिया वंतूर, अरबाज खान (Arbaaz Khan), अरहान खान, हेलन, अलवीरा खान अग्निहोत्री, आयुष शर्मा, अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma), बॉबी देओल (Bobby Deol) और कई सारे दोस्त भी शामिल थे. सलमान के जन्मदिन का जश्न सितारों से सजे उत्सव से कम नहीं था. 




बॉबी देओल ने किया सलमान के गाल पर किस
अभिनेता बॉबी देओल ने भी सलमान खान की बर्थडे पार्टी की शोभा बढ़ाई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सलमान के गाल पर किस करते हुए तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बॉबी देओल ने कैप्शन दिया, "मामू आई लव यू."



साल 2023 रहा शानदार
इससे पहले सलमान खान जन्मदिन सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली से मुंबई लौट आए थे. बता दें कि सलमान खान के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा. उनकी टाइगर 3 रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की पाइपलाइन में द बुल, प्रेम की शादी, टाइगर वर्सेस पठान और दबंग 4 जैसी बड़ी फिल्में हैं.