सलमान खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 31 साल, शेयर की बचपन की Cute Photo
Advertisement
trendingNow1567869

सलमान खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 31 साल, शेयर की बचपन की Cute Photo

साल 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से अभिनय की शुरुआत करने वाले सलमान ने मंगलवार रात ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ अपने बचपन की एक अनदेखी तस्वीर को साझा की.

सलमान खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 31 साल, शेयर की बचपन की Cute Photo

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने फिल्‍मों में पूरे 31 सालों का सफर पूरा कर लिया है. अपने इस तीन दशक लंबे सफर में सलमान खान ने कई सुपरहिट फिल्‍में दी हैं. अपने 31 सालों के सफर के लिए 'भाईजान' ने अपने फैंस और हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री को शुक्रिया अदा करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है. साल 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से अभिनय की शुरुआत करने वाले सलमान ने मंगलवार रात ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ अपने बचपन की एक अनदेखी तस्वीर को साझा की.

अपनी इस बचपन की फोटो के कैप्‍शन में सलमान ने लिखा, 'भारतीय फिल्म उद्योग और 31 साल के सफर का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से इस अद्भुत सफर को संभव बनाने वाले मेरे सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का बहुत-बहुत धन्यवाद."

लेखक सलीम खान और सलमा खान के बेटे सलमान ने 'मैंने प्यार किया', 'सनम बेवफा', 'साजन', 'अंदाज अपना अपना', 'हम आपके हैं कौन', 'करण-अर्जुन', 'हम दिल दे चुके सनम', 'हम तुम्हारे हैं सनम', 'तेरे नाम', ' हम साथ-साथ हैं' जैसी हिट फिल्में दी हैं. सलमान ने कॉमेडी से लेकर एक्‍शन और बॉलीवुड मसाला फिल्‍मों में खूब काम किया है. उनकी कॉमेडी फिल्‍मों में 'बीवी नं. 1', 'मुझसे शादी करोगी', 'रेडी' और 'नो एंट्री' जैसी फिल्‍में शामिल हैं. इसके बाद साल 2000 से उन्होंने एक्शन फिल्मों की तरफ रुख किया, जिसमें 'दबंग', 'वांटेड', 'एक था टाईगर', 'किक', 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्‍में शामिल हैं.

fallback

53 वर्षीय स्टार ने 'सुल्तान' जैसी खेल-केंद्रित फिल्मों में भी काम किया और 'बजरंगी भाईजान' जैसी काफी भावुक फिल्में भी कीं. अपने अभिनय करियर के अलावा सलमान एक फिल्म निर्माता, एक टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता हैं और अपनी चैरिटी संस्था 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' के माध्यम से जरुरतमंद लोगों की मदद भी करते हैं. सलमान इस समय काफी बिजी हैं. इन दिनों वह अपनी फिल्‍म 'दबंग 3' की शूटिंग में लगे हैं. इसके बाद वह जल्‍द ही अपनी फिल्‍म 'किक' की दूसरी कड़ी 'किक 2' की शूटिंग शुरू करेंगे. यह फिल्‍म अगले साल ईद पर रिलीज होगी. 

(इनपुट आईएएनएस से)

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें पढ़ें. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news