Salman Khan के पिता सलीम ने क्यों रचाई थी हेलेन से शादी? कई सालों बाद ऐसे बताई बेटे Arbaaz Khan को बात
Salim Khan Helan Marriage: सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने आखिर हेलन से शादी क्यों कर ली थी. इस बात का खुलासा खुद सलीम खान ने अरबाज खान (Arbaaz Khan) के शो पर किया है.
Trending Photos

Salim Khan Second Marriage: सलमान खान (Salman Khan Father) के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने कई सालों बाद अपनी दूसरी शादी को लेकर कई बातें बताई हैं. सलीम खान (Salim Khan) ने यह बातें अपने बेटे अरबाज खान के शो (Arbaaz Khan Show) पर बताई है कि आखिर उन्होंने दूसरी शादी हेलेन से क्यों की थी. सलीम खान (Salim Khan Marriage) के जवाब एकदम हैरान कर देने वाले हैं.