नई दिल्‍ली: बिग बॉस के घर में पिछले हफ्ते काफी हंगामा हुआ. वैसे तो इस बार पूरा सीजन ही श्रीसंत के हंगामे और घर छोड़ने की धमकियों का ही रहा है. गुरुवार के एपिसोड में शिवाशीष ने बिग बॉस के आदेश को कुछ इस अंदाज में ठुकराया कि पूरे घर को ही बिग बॉस ने एक साथ नोमिनेट कर दिया. लेकिन लगता है कि बिग बॉस को शिवाशीष की यह हरकत कुछ ज्‍यादा ही बुरी लग गई है, क्‍योंकि इस सजा के बाद भी शिवाशीष को एक बड़ी सजा आज के वीकेंड के वार में मिलने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल बिग बॉस ने शुक्रवार को घरवालों को एक टास्‍क दिया था, जिसमें घर के कप्‍तान रोमिल को यह अधिकार दिया गया था कि वह तीन लोगों को कालकोठरी की सजा का टिकिट दें. रोमिल को यह निर्णय घरवालों के अब तक के व्‍यवहार को देखकर लेना था. ऐसे में रोमिल ने जब मेघा के बाद शिवाशीष का नाम लिया तो शिवाशीष ने जेल में जाने से पूरी तरह इंकार कर दिया.



फोटो साभार @Colorstv.com


यहां तक की जब बिग बॉस ने कहा कि उन्‍हें यह आदेश मानना होगा, उसके बाद भी शिवाशीष उठा. इसी के चलते बिग बॉस ने कप्‍तान रोमिल को छोड़ पूरे घर को अगले हफ्ते के लिए नोमिनेट कर दिया.



आज के वीकेंड के वार में सलमान खान शिवाशीष को इस हरकत के लिए अब घर से निष्‍कासित करने जा रहे हैं. जहां घरवाले शिवाशीष के घर से बाहर होने पर काफी शॉक्‍ड नजर आ रहे हैं तो वहीं घर से बाहर कई फैंस इस फैसले से बुरी तरह नाराज हैं. सोशल मीडिय पर शिवाशीष को इस तरह घर से बाहर करने को अनफेयर कहा जा रहा है.



 



 



 



आपको क्‍या लगता है, क्‍या बिग बॉस का यह फैसला सही है..?


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें