Pathaan की फैमिली संग दिखे Tiger…गौरी, सुहाना और आर्यन दे रहे थे पोज... चुपचाप आकर खड़े हो गए Salman Khan!
topStories1hindi1634659

Pathaan की फैमिली संग दिखे Tiger…गौरी, सुहाना और आर्यन दे रहे थे पोज... चुपचाप आकर खड़े हो गए Salman Khan!

Salman Khan With Shahrukh Khan Family: बुधवार को अंबानी फैमिली के एक खास समारोह में मानो पूरा बॉलीवुड ही उमड़ आया. सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक कई जाने माने चेहरे इस इवेंट का हिस्सा बने लेकिन लोगों की आंखें तब खुली की खुली रह गई जब पठान फैमिली के साथ नजर आया टाइगर.

Pathaan की फैमिली संग दिखे Tiger…गौरी, सुहाना और आर्यन दे रहे थे पोज... चुपचाप आकर खड़े हो गए Salman Khan!

Salman Khan Latest News: शुक्रवार की शाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का उद्घाटन हुआ जो नीता अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है. इस खास मौके को हाईलाइट करने में अंबानी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. पूरे बॉलीवुड को न्योता भेजा गया था और ढेर सारे बॉलीवुड सितारे इस इवेंट में पहुंचे भी और यूं लगा मानो आसमान से सितारे जमीं पर उतर आए होगा. आमिर खान, सिद्धार्थ-कियारा, प्रियंका-निक, रणवीर-दीपिका से लेकर हर जाना माना चेहरा यहां दिखा लेकिन कैमरे और सभी की निगाहें तब खुली की खुली रह गईं जब पठान फैमिली के साथ दिखे टाइगर. 


लाइव टीवी

Trending news