जानें, क्या है सलमान खान का Bigg Boss 14 और फिल्म 'Radhe' को लेकर प्लान
Advertisement

जानें, क्या है सलमान खान का Bigg Boss 14 और फिल्म 'Radhe' को लेकर प्लान

फिल्म 'राधे' के निर्माता सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री ने बताया कि उनकी पूरी टीम कैसे जरूरी सावधानियां बरत रही है. 

Salman Khan (File Photo)

नई दिल्लीः बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के साथ, सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी अगली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) की शूटिंग फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली है. इस फिल्म को प्रभु देवा निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग एनडी स्टूडियो में कल यानी 2 अक्टूबर से शुरू होगी. खबरों के अनुसार, शूटिंग 15 दिनों तक चलेगी. इसके तुरंत बाद, टीम बांद्रा में स्थित महबूब स्टूडियो में शूटिंग के लिए जाएगी.

  1. बाहरी व्यक्ति से मिलने की नहीं होगी अनुमति
  2. सेट पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी होंगे मौजूद
  3. सोहेल ने शूटिंग शुरू होने पर जताई खुशी
     

बाहरी व्यक्ति से मिलने की नहीं होगी अनुमति
कोरोना (Corona) संकट के समय सावधानी बरतते हुए टीम ने यात्रा से बचने के लिए स्टूडियो के करीब एक होटल बुक करा लिया है. सुरक्षा के लिहाज से टीम के किसी भी सदस्य को बाहरी लोगों से मिलने की अनुमति नहीं होगी.

सेट पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी होंगे मौजूद
फिल्म ‘राधे’ की प्रोडक्शन टीम के करीबी सूत्र ने बताया, ‘पूरी टीम का कोविद -19 टेस्ट किया गया है, जिसमें कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. दूसरा टेस्ट अभिनेता और प्रमुख टीम के सदस्यों सहित सेट के करीब रहने वाले लोगों का होगा. कर्मचारियों को एक विशेष वीडियो के माध्यम से नियमों के बारे में बता दिया गया है, ताकि अंतिम क्षणों में भ्रम की स्थिति पैदा न हो. सलमान ने सेट पर पूरी सावधानी बरतने पर जोर दिया है. उनके सुझाव पर सेट पर एक डॉक्टर के अलावा एक विशेष टीम मौजूद रहेगी. यह विशेष टीम सुनिश्चित करेगी कि सेट पर स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं.’

ये भी पढ़ें: इतनी सी बात को लेकर हुआ था SD Burman और साहिर का झगड़ा, जानिए अनसुने किस्से

सोहेल ने शूटिंग शुरू होने पर जताई खुशी
फिल्म के निर्माता सोहेल खान ने यह भी कहा, ‘हमें खुशी है कि राधे की शूटिंग फिर से शुरू होने वाली है. हम फिल्म की पूरी टीम को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने पर ध्यान दे रहे हैं. सभी का कोविद-19 का टेस्ट होगा. यात्रा के लिए इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों को सैनिटाइज किया जाएगा. सेट पर एक डॉक्टर के अलावा सुरक्षा अधिकारी एम्बुलेंस सहित मौजूद रहेंगे. सीमाओं और नियमों के अंतर्गत काम किया जाएगा.’

Trending news