'राधे : योर मोस्ट वांटेड हीरो' को लेकर ट्विटर पर लड़ाई चल रही है, जिसमें लड़कियां बाजी मारती दिख रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : ट्विटर पर 'राधे : योर मोस्ट वांटेड हीरो' ट्रेंड कर रहा है. ट्रेंड भी ऐसे कि सलमान खान (Salman Khan) के लड़के और लड़की फैन्स आपस में भिड़ गए हैं. हुआ यूं कि सलमान खान ने 'दंबग-3' के ट्रेलर के साथ 'राधे : 'योर मोस्ट वांटेड भाई' का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया था. दरअसल, इस फिल्म के नाम में 'भाई' और 'हीरो' को लेकर विवाद हो गया है. विवाद इतना बढ़ गया है कि इस फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा को शायद इस फिल्म का नाम ही बदलना पड़े.
Dear fangirls our time has finally come. We are trending cz we kindly request the makers of Radhe to replace the tag 'bhai' with 'hero'. Use the below tag to support the trend.
RADHE MOST WANTED HERO
— SK (@being_salida) November 24, 2019
दरअसल, सलमान सबके फेवरेट हैं. जहां लड़के उन्हें 'भाई' कहकर संबोधित करते हैं तो वहीं कुछ लड़कियां, जिनके वो फेवरेट स्टार हैं जरूरी नहीं है कि उन्हें भाई कहना पसंद करें. इसी का नतीजा है कि सलमान की गर्ल फैन्स ने ही ट्विटर पर 'राधे : योर मोस्ट वांटेड हीरो' ट्रेंड करवा दिया है. यह रविवार रात से ही ट्रेंड करने लगा और अब टॉप टेन में बना हुआ. इस लड़ाई में लड़कियां ही बाजी मारती दिख रही हैं क्योंकि कोई 'भाई' वाला हैशटैग या कीवर्ड ट्रेंड करता नहीं दिख रहा है. अब तो कई ट्वीट ऐसे भी आए हैं जिसमें लड़के भी लड़कियों के साथ खड़े दिख रहे हैं.
Salman is bhai for us the male fans
But is a hero for us allWe want to see the Salman Khan Hero
RADHE MOST WANTED HERO.
— Red Mans (@BeingMansU) November 24, 2019
गौरतलब है कि इन दिनों सलमान खान 'दबंग-3' के प्रचार में व्यस्त हैं. जैसा कि नाम 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से बहुत से लोगों को यह कंफ्यूजन हुई कि यह फिल्म 'वांटेड' का सीक्वेल है तो सलमान ने कुछ दिन पहले ही इसका फर्स्ट लुक रिलीज करने के बाद ये साफ किया था. दरअसल, इस फिल्म में उनके किरदार का नाम राधे थे. यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी. वैसे इसके नाम को लेकर प्रभु देवा और सलमान कुछ भी फैसला करें, लेकिन ये लड़ाई काफी दिलचस्प है.
He is definitely not bhai for fansgirls so please listen to us @atulreellife sir @SohailKhan
RADHE MOST WANTED HERO— Chulbul Ki Bulbul (@kanchan789) November 24, 2019