सलमान खान आजकल अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटीज को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. अब इस नए वीडियो को 37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है...
Trending Photos
नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आजकल अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटीज को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. अब सलमान का एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है जिसमें वह साइकिलिंग करते दिख रहे हैं. जो अब वायरल हो चला है...
इस सुपरस्टार ने अपने फैंस के साथ यह दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्हें फिटनेस का मंत्र भी दिया है. वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इस 37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. देखिए वीडियो...
वीडियो में सलमान खान दिल्ली में लालकिले के आसपास के एरिया में साइकल चलाते दिख रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान की आवाज भी सुनाई दे रही है. जिसमें वह कह रहे हैं कि यह साइकल कौन चला रहा है? जिसके साथ साथ उन्होंने साइकल चलाने के फायदे भी बताए हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान कपल थीम वाले डांस रियलिटी शो, 'नच बलिए 9' के निर्माता बन गए हैं, इस शो का प्रीमियर 19 जुलाई, 2019 को हुआ था. इसके अलावा सलमान अपने मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस' की तैयारी में भी जुटे हैं.
इसके साथ ही सलमान इन दिनों अपनी आगामी मोस्टअवेटेड फिल्म 'दबंग 3' को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म को पूरा करते ही वह आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग शुरू करेंगे.