'दबंग 3' में 'चुलबुल पांडे' मचाने वाले हैं हंगामा, दिखेगा सलमान का SHIRTLESS अवतार
फिल्म 'दंबग 3 (Dabangg 3)' में सलमान खान (Salman Khan) एक सीन में बिना शर्ट के नजर आएंगे और अपनी बॉडी से फैन्स की धड़कन बढ़ाएंगे.
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दंबग 3 (Dabangg 3)' को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. एक बार फिर बड़े पर्दे पर चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) यानी देसी रॉबिनहुड के अंदाज में वापसी करने जा रहे सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में अपनी आने वाली इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था. अब इस फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है, जो शायद सलमान के फैन्स की धड़कन बढ़ा देगी.
खबर है कि सलमान खान सालों बाद एक बार फिर 'दबंग 3' में शर्टलेस होने वाले हैं. जी हां, इस फिल्म में सलमान एक सीन में बिना शर्ट के नजर आएंगे और अपनी बॉडी से फैन्स की धड़कन बढ़ाएंगे. खबर है कि यह सीन फिल्म के क्लाइमैक्स में दिखाया जाएगा. खबर थी कि अपनी फिल्म 'किक 2' (Kick 2) के लेट होने के चलते अब सलमान की 'दबंग 3' (Dabangg 3) को अगले साल ईद पर रिलीज किया जाएगा. लेकिन अपने इस नए मोशन पोस्टर में भाईजान ने इन सारी अटकलों पर रोक लगा दी है.
नए मोशन पोस्टर में एक बार फिर फिल्म की डेट का खुलासा कर दिया गया है. यह फिल्म 20 दिसंबर को इसी साल रिलीज होने जा रही है. 'दबंग 3' का निर्देशन प्रभूदेवा कर रहे हैं और इसे सलमान खान और अरबाज खान प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूज कर रहा है. यह फिल्म 2012 में आई 'दबंग' का सीक्वेल है. सलमान ने यह भी ऐलान किया है कि यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी.
More Stories