'दिल बेचारा' के लिए संजना सांघी को 6 महीने तक रोज करना पड़ा था ये काम
Advertisement

'दिल बेचारा' के लिए संजना सांघी को 6 महीने तक रोज करना पड़ा था ये काम

 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) दिल्ली की रहने वाली हैं, लेकिन दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत आगामी फिल्म 'दिल बेचारा (Dil Bechara)' में वह एक बंगाली लड़की के किरदार में नजर आएंगी. इस किरदार में ढलने के लिए उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ी है. संजना ने इसके लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से प्रशिक्षण प्राप्त किया, वह कुछ वर्कशॉप में भी शामिल हुईं और उन्होंने ऐसा कुछ महीने तक रोजाना करीबन सात घंटे तक किया. बंगाली बोलचाल की सामान्य भाषा पर भी उन्होंने अपनी पकड़ बनाई.

  1. 24 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
  2. सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी संजना सांघी
  3. मुकेश छाबरा हैं फिल्म के डायरेक्टर
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

इसके अलावा, उन्होंने फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा संग एक्टिंग के कुछ वर्कशॉप में हिस्सा लिया और एनएसडी से स्नातक व अभिनेत्री सुष्मिता सुर से भी भाषा संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त की. संजना ने कहा, 'आखिरकार छह से सात महीने तक हर दिन कड़ी मेहनत करने के बाद मैं इस भाषा में बातचीत करने में सहज हो गई और (सह-कलाकार) स्वस्तिका (मुखर्जी) और शाश्वत दा (चटर्जी) के साथ बंगाली में दृश्यों को आराम से फिल्माने लगी, जो फिल्म में मेरे माता-पिता के किरदार में हैं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

उन्होंने आगे कहा, 'स्वस्तिका और शाश्वत दा खुद भी बंगाली फिल्मों के जाने-माने कलाकार हैं. उन्हें नहीं पता था कि मैं उत्तर भारत से हूं और मुझे याद है जब स्वस्तिका, मुकेश को बता रही थीं कि अच्छा किया तुमने किजी के किरदार को निभाने के लिए किसी बंगाली लड़की को ही चुना, नहीं तो फिर काफी मुश्किल हो जाती.' संजना कहती हैं, 'यह उस वक्त मुझे मिली सबसे बड़ी प्रशंसा थी.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

बता दें, 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. वैसे तो सुशांत के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार इस बात पर जोर दे रहे थे कि 'दिल बेचारा' को थिएटर में रिलीज किया जाए, लेकिन कोरोना काल में निर्माताओं को यह संभव नहीं लगा और उन्होंने इस फिल्म को डिजिटली रिलीज करने का फैसला लिया. हाल ही में मुकेश छाबरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ दो गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया है. (इनपुट IANS से भी)

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news