नई दिल्ली: 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की हीरोइन बनीं अभिनेत्री संजना सांघी (Sanjana Sanghi) अब अपनी अगली फिल्म 'ओम : द बैटल विदीन' (OM: The Battle Within) में नजर आएंगी. इस फिल्म में संजना अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapur) के साथ पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं.
संजना (Sanjana Sanghi) ने कहा, 'इतनी जल्दी एक्शन जॉनर में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं निर्माता और मेरे निर्देशक कपिल (वर्मा) का आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने मुझे इस तरीके के फिल्म में शामिल करने के बारे में सोचा.'
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे किरदार का नाम काव्या है, जो ऐसी लड़की है, जिसकी तरह हम में से भारत की हर युवा लड़कियां बनना चाहती हैं. वह आत्मविश्वास से भरी, बेहद मेहनती, तेज और बहादुर.'
बता दें, 'दिल बेचारा' संजना सांघी (Sanjana Sanghi) की पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने लीड रोल किया था. संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ये फिल्म सुशांत सिंह की मौत के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी. संजना ने इसमें एक कैंसर मरीज का रोल अदा किया था.
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने फिर बदला फिल्म का नाम, पूछा- क्या आप तैयार हैं?