`मैं भोलेनाथ का भक्त हूं...`, बाबा बागेश्वर की हिंदू पदयात्रा में शामिल हुए संजय दत्त, बोले- मैं पब्लिसिटी नहीं करता
Hindu Unity Padyatra: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी शामिल हुए हैं. एक बार फिर वह बाबा बागेश्वर से मिले. जहां करीब 2 किमी तक उन्होंने यात्रा की और अपनी बात भी रखी.
पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा शुरू हो चुकी है. ये पदयात्रा 160 किमी की होने वाली है जो कि 21 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाली है. अब सोमवार को बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचे. जहां उन्होंने हिंदुओं को लेकर बाचचीत भी की. जहां उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हर इंसान हिंदुस्तानी है. सब एक हैं.
धीरेंद्र शास्त्री और संजय दत्त के बीच अच्छा भाईचारा रहा है. यात्रा में भी दोनों साथ साथ ही नजर आए. इससे पहले भी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों बातचीत करते दिखे थे. संजय दत्त तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई कहते हैं.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में शामिल हुए संजय दत्त
बागेश्वर बाबा की पदयात्रा में शामिल हुए संजय दत्त ने कहा कि 'मैं सनातन धर्म में बहुत विश्वास रखता हूं. बाबा भोलेनाथ का भक्त हूं. ये गुरु (धीरेंद्र शास्त्री) तो मेरे छोटे भाई जैसे हैं. ये जहां बोलेंगे मैं वहां जाऊंगा.' ये हिंदुस्तान हैं. यहां रहने वाले सब हिंदुस्तानी हैं. वो बेशक हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई.
महादेव का बताया खुद को भक्त
इस यात्रा के दौरा एक चैनल से बात करते हुए संजय दत्त ने आगे कहा, 'मैं देवों के देव महादेव में यकीन रखता हूं. मैं कई बार यात्रा कर चुका हूं. लेकिन पब्लिसिटी नहीं करता. मैं आज भाई के प्यार के लिए आया हूं. हर हर महादेव.' वहीं, संजय दत्त को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारे भैया महादेव के बहुत भक्त हैं. वह उनके भाव के कारण हमारे से वह जुड़े हैं.
'एनिमल' पर हुई आलोचना पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले-मेरे लिए ये जरूरी है कि...
2 किमी तक चले
संजय दत्त करीब डेढ़ से दो किमी तक इस यात्रा का हिस्सा बने रहे. इस दौरान वह बाबा बागेशअवर के साथ कदम से कदम मिलकर चलते नजर आए. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और द ग्रेट खली भी यात्रा में शामिल हुए हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.