नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक सैलून के बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में संजय कमजोर भले ही लग रहे हैं लेकिन फोटोग्राफर्स के साथ हमेशा की तरह उनकी हंसी ठिठोली वैसी की वैसी है. नया वायरल पोस्ट देखने के बाद फैंस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
मजाक के मूड में दिखे संजय दत्त
सैलून से बाहर निकलते ही फोटोग्राफर्स ने संजय दत्त की तस्वीरें लेनी शुरू कर दी, जिसके बाद संजू बाबा ने फोटोग्राफर्स से पूछा कि मास्क लगा लूं? उनकी इजाजत लेकर संजय ने मास्क लगाया और फिर हमेशा की तरह कुछ ऐसा कहा कि माहौल मजाकिया हो गया. संजय ने तस्वीरें खिंचवाने के बाद गाड़ी में बैठने से पहले कहा कि अब ये मत लिखना कि बीमार नहीं हूं.
कैंसर का करा रहे इलाज
गौरतलब है कि संजय दत्त के कैंसर की बीमारी की पुष्टि के बाद से ही फैंस लगातार उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. फिलहाल उनका ईलाज मुंबई में ही चल रहा है और उनकी पत्नी मान्यता ने एक बयान जारी करते हुए लिखा था कि हमें यहां के डॉक्टर्स पर पूरा भरोसा है.